Today’s Latest News, 21 May 2023: देश, दुनिया और राज्यों की लेटेस्ट न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट अपडेट, लाइव न्यूज, टॉप हेडलाइंस, ब्रेकिंग बिजनेस न्यूज की ताजा खबरों के लिए hindi.news24online.com के साथ बने रहें।
Today’s Latest News, 21 May 2023, Updates…
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह बोले- अतीत बीत चुका है
मणिपुर संघर्ष पर मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा कि अतीत बीत चुका है, अब हमारा मिशन मणिपुर राज्य में सामान्य स्थिति बहाल करना है। समुदायों के बीच कोई लड़ाई नहीं है और न ही कोई लड़ाई होनी चाहिए। कहीं भी जब कोई सरकार कुछ करने की कोशिश करती है तो प्रतिरोध और स्वीकृति दोनों होते हैं।
अतीत बीत चुका है, अब हमारा मिशन मणिपुर राज्य में सामान्य स्थिति बहाल करना है। समुदायों के बीच कोई लड़ाई नहीं है और न ही कोई लड़ाई होनी चाहिए। कहीं भी जब कोई सरकार कुछ करने की कोशिश करती है तो प्रतिरोध और स्वीकृति दोनों होते हैं: मणिपुर संघर्ष पर मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह, इम्फाल pic.twitter.com/4AtVwsbJbo
---विज्ञापन---— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 21, 2023
छत्तीसगढ़: कांकेर में तीन हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार
छत्तीसगढ़: कांकेर में पुलिस और सुरक्षाबलों की संयुक्त कार्रवाई में तीन हार्डकोर नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। एसपी कांकेर शलभ कुमार सिन्हा ने पुष्टि की कि तीन में से दो नक्सलियों की गिरफ्तारी पर आठ-आठ लाख रुपये का इनाम है।
Chhattisgarh | Three hardcore Naxals arrested in a joint action by police and security forces in Kanker. Two out of the three naxals were carrying a reward of Rs 8 lakhs each on their arrest, confirms SP Kanker Shalabh Kumar Sinha. pic.twitter.com/A2e5FUo3ur
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) May 21, 2023
बेंगलुरु: सिद्धारमैया ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
बेंगलुरु: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि पीएम मोदी आतंकवाद की बात करते हैं, बीजेपी से किसी ने भी आतंकवाद के कारण अपनी जान नहीं गंवाई है। बीजेपी कहती रहती है कि हम आतंकवाद का समर्थन करते हैं लेकिन इंदिरा गांधी और राजीव गांधी जैसे कई कांग्रेस नेता आतंकी हमलों में मारे गए।
Bengaluru | PM Modi speaks about terrorism, no one from BJP has ever lost their life due to terrorism. BJP keeps saying that we support terrorism but many Congress leaders like Indira Gandhi & Rajiv Gandhi died in terror attacks: Karnataka CM Siddaramaiah pic.twitter.com/xapimgz9qb
— ANI (@ANI) May 21, 2023
बेंगलुरु में पार्टी कैडर को संबोधित करते हुए कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा कि विधानसभा चुनाव में हमें 135+ सीटें मिलीं, लेकिन मैं खुश नहीं हूं, मेरे या सिद्धारमैया के घर मत आना। हमारा अगला लक्ष्य लोकसभा चुनाव है और हमें अच्छी तरह से लड़ना चाहिए।
We got 135+ seats in the Assembly elections, but I am not happy, don't come to my or Siddaramaiah's house. Our next target is the Lok Sabha elections and we must fight well: Karnataka Congress President DK Shivakumar addressing party cadre in Bengaluru pic.twitter.com/tm9kPqHy1l
— ANI (@ANI) May 21, 2023
प्रतिबंधित PLFI के सुप्रीमो दिनेश गोप गिरफ्तार, 30 लाख का था इनामी
झारखंड पुलिस और NIA के संयुक्त अभियान में प्रतिबंधित चरमपंथी संगठन PLFI के सुप्रीमो दिनेश गोप को गिरफ्तार किया गया है। उस पर 30 लाख रुपये का इनाम था। जिसमें से 25 लाख रुपये का इनाम झारखंड पुलिस ने जबकि 5 लाख रुपये का इनाम NIA ने घोषित किया है।
Supremo of banned extremist outfit PLFI, Dinesh Gope arrested in a joint operation of Jharkhand police and NIA.
He was carrying a reward of Rs 30 lakhs. Out of which, the reward of Rs 25 lakhs has been declared by Jharkhand police while Rs 5 lakhs by NIA.
— ANI (@ANI) May 21, 2023
संजय राउत ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, बोले- वे दूसरी बार कर रहे नोटबंदी
2000 रुपए के नोट पर RBI के फैसले पर उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने कहा कि पहली बार नोटबंदी के दौरान पीएम मोदी ने कहा था कि इससे भ्रष्टाचार, आतंकवाद, कालाधन, महंगाई कम होगी। इसमें से कुछ भी नहीं हुआ। लोगो का रोजगार गया, भ्रष्टाचार, कालाधन, आतंकवाद बढ़ गया। PM ने ये भी कहा था कि अगर मेरा ये फैसला गलत हुआ तो आप मुझे फांसी पर लटका देना। अब दूसरी बार नोटबंदी कर रहे हैं। देश की अर्थव्यवस्था के साथ इतना घिनौना खिलवाड़ इतिहास में कभी नहीं हुआ होगा।
#WATCH PM ने जब पहली बार नोटबंदी की थी तब उन्होंने कहा था कि इससे भ्रष्टाचार, आतंकवाद, कालाधन, महंगाई कम होगी। इसमें से कुछ भी नहीं हुआ। लोगो का रोजगार गया, भ्रष्टाचार, कालाधन, आतंकवाद बढ़ गया। PM ने ये भी कहा था कि अगर मेरा ये फैसला गलत हुआ तो आप मुझे फांसी पर लटका देना। अब… pic.twitter.com/nUTlC8Ilds
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 21, 2023
मुंबई: राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने जी20 प्रतिनिधियों के साथ जुहू बीच पहुंचे
मुंबई: महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस के साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और जी20 प्रतिनिधियों ने जुहू बीच पर स्वच्छता अभियान में भाग लिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज G20 के अंतर्गत यहां पर समुद्र तट की सफाई का अभियान चलाया गया जिसमें हमारे राज्यपाल, केंद्रीय मंत्री और 20 देशों से आए हुए प्रतिनिधि थे। ये हमारे पर्यावरण के लिए बहुत ही जरूरी है क्योंकि आज हम देखते हैं कि ग्लोबल वार्मिंग, जलवायु परिवर्तन आदि चीजे होती रहती हैं। लोगों को राहत देने के लिए हमें ऐसे कार्यक्रमों की आवश्यकता है।
आज G20 के अंतर्गत यहां पर समुद्र तट की सफाई का अभियान चलाया गया जिसमें हमारे राज्यपाल, केंद्रीय मंत्री और 20 देशों से आए हुए प्रतिनिधि थे। ये हमारे पर्यावरण के लिए बहुत ही जरूरी है क्योंकि आज हम देखते हैं कि ग्लोबल वार्मिंग, जलवायु परिवर्तन आदि चीजे होती रहती हैं। लोगों को राहत… pic.twitter.com/GqgdbKYQhJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 21, 2023
मध्य प्रदेश: तीर्थयात्रियों को लेकर पहली फ्लाइट भोपाल से प्रयागराज रवाना
मध्य प्रदेश: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल हवाईअड्डे से प्रयागराज जाने वाले तीर्थयात्रियों से फ्लाइट में बातचीत की। कुछ समय पहले मुख्यमंत्री ने तीर्थयात्रियों के लिए भोपाल हवाईअड्डे से प्रयागराज जाने वाली इंडिगो फ्लाइट को झंडी दिखाकर रवाना किया।
#WATCH मध्य प्रदेश: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल हवाईअड्डे से प्रयागराज जाने वाले तीर्थयात्रियों से फ्लाइट में बातचीत की।
कुछ समय पहले मुख्यमंत्री ने तीर्थयात्रियों के लिए भोपाल हवाईअड्डे से प्रयागराज जाने वाली इंडिगो फ्लाइट को झंडी दिखाकर रवाना किया है। pic.twitter.com/f6VCANLWRg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 21, 2023
जम्मू-कश्मीर: जी20 शिखर सम्मेलन से पहले राजौरी में सुरक्षा कड़ी
जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में जी20 शिखर सम्मेलन से पहले राजौरी में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। सभी तरह के वाहनों की चेकिंग की जा रही है। बता दें कि जी20 शिखर सम्मेलन सोमवार से श्रीनगर में शुरू होगा।
#WATCH | J&K: Security tightened in Rajouri ahead of the G20 summit in Srinagar. All types of vehicles being checked
G20 summit to begin tomorrow in Srinagar pic.twitter.com/i4PZahTCoD
— ANI (@ANI) May 21, 2023
राजीव गांधी की 32वीं पुण्यतिथि आज, कांग्रेस नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
दिल्ली: UPA चेयरपर्सन सोनिया गांधी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, केसी वेणूगोपाल व अन्य ने राजीव गांधी की 32वीं पुण्यतिथि पर राजीव गांधी स्मारक पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
https://twitter.com/ANI/status/1660106507034431489
जापान: पीएम मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से की मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान के हिरोशिमा में यूनाइटेड किंगडम के प्रधान मंत्री ऋषि सुनक के साथ द्विपक्षीय बैठक की। इससे पहले पीएम मोदी ने अपने दिन की शुरुआत शांति स्मारक संग्रहालय का दौरा करके की, जहां उन्होंने प्रलेखित प्रदर्शनों का अवलोकन किया और विजिटर बुक पर हस्ताक्षर किए। पीएम मोदी ने जापान के हिरोशिमा में पीस मेमोरियल पार्क में हिरोशिमा पीड़ितों की याद में श्रद्धांजलि अर्पित की।
Prime Minister Narendra Modi began his day by visiting the Peace Memorial Museum, where he observed the documented exhibits and signed the visitor’s book. PM Modi paid tribute to the memory of Hiroshima victims at Peace Memorial Park in Hiroshima, Japan.#G7HiroshimaSummit pic.twitter.com/6PGdlFepZW
— ANI (@ANI) May 21, 2023
हिमाचल प्रदेश: मंडी में हनोगी से झालोगी तक बनी सुरंगों को खोला
हिमाचल प्रदेश: मंडी जिले में हनोगी से झालोगी तक कीरतपुर-मनाली फोर लेन पर बनी पांच सुरंगों को यातायात के लिए खोल दिया गया है।
#WATCH | Mandi, Himachal Pradesh: Five tunnels constructed from Hanogi to Jhalogi in Mandi district on the Kiratpur-Manali four-lane were opened for traffic (20.05) pic.twitter.com/1MFqpSjrzU
— ANI (@ANI) May 21, 2023
पश्चिम बंगाल: पूर्वोत्तर को जल्द मिलेगी पहली वंदे भारत एक्सप्रेस
पूर्वोत्तर को जल्द ही अपनी पहली वंदे भारत एक्सप्रेस मिलेगी। ट्रेन (अप-22227-डाउन-22228) न्यू जलपाईगुड़ी से गुवाहाटी के बीच सप्ताह में छह दिन चलेगी, जो 6 घंटे के भीतर लगभग 410 किमी की दूरी तय करेगी। ट्रेन सिलीगुड़ी के न्यू जलपाईगुड़ी से रवाना होगी और असम के गुवाहाटी पहुंचेगी।
West Bengal | Northeast to get its first Vande Bharat Express soon.
(Visuals from New Jalpaiguri Junction) pic.twitter.com/r36jjor9sh
— ANI (@ANI) May 20, 2023
उत्तर प्रदेश: रोडवेज की बस ने बाइक सवार को घसीटा, युवक की मौत
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें एक रोडवेज बस में एक बाइक घिसट रही है। जांच में पता चला कि वीडियो उत्तर प्रदेश के एटा जिले का है। एटा के एसीपी धनंजय सिंह कुशवाहा ने बताया कि कोतवाली नगर क्षेत्र में बस और बाइक में टक्कर हुई, जिसमें बाइक चालक की मौके पर मृत्यु हो गई। मामले में बस चालक को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें एक रोडवेज बस में एक बाइक घिसट रही है। जांच में पता चला कि कोतवाली नगर क्षेत्र में बस और बाइक में टक्कर हुई, जिसमें बाइक चालक की मौके पर मृत्यु हो गई। मामले में बस चालक को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही है: धनंजय सिंह कुशवाहा, ASP… pic.twitter.com/orM3FWHOjO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 21, 2023
तेलंगाना: पत्नी की हत्या के बाद पति ने भी आत्महत्या
तेलंगाना: रंगारेड्डी जिले के नरसिंगी थाना क्षेत्र में कल एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और बाद में आत्महत्या कर ली। दंपति के दो बच्चे थे। नरसिंगी के एसीपी रमना ने कहा कि दंपति के शवों को एक अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है और पोस्टमार्टम किया जा रहा है। मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जानकारी का इंतजार है।