Today Weather Forecast: मानसून के कारण पूरे देश का कोई कोना ऐसा नहीं होगा जहां बारिश नहीं हुई हो। लेकिन दिल्ली-एनसीआर के लोग बारिश के लिए तरस गए हैं। मौसम विभाग रोज बारिश का अलर्ट जारी करता है लेकिन बादल मेहरबान नहीं होते हैं। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में हल्की बारिश की संभावना राजधानी दिल्ली के लिए जताई थी। दिन में कभी-कभी बादल छाते हैं और बारिश के आसार बनते हैं। अचानक धूप खिलने के बाद लोग उमस भरी गर्मी से परेशान हो जाते हैं।
मौसम विभाग ने आज सावन के पहले दिल्ली-एनसीआर में बारिश की संभावना जताई है। राजधानी दिल्ली में 22 से 24 जुलाई तक मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। ऐसे में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है। इस दौरान अधिकतम तापमान 33 से 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 से 27 डिग्री के बीच रह सकता है।
Nowcast issued at 0700 hrs IST of 22ND JULY 2024 (valid for next 3 hours) for the districts of Gujarat: pic.twitter.com/JHpDZZT6n5
— India Meteorological Department (@Indiametdept) July 22, 2024
---विज्ञापन---
इन राज्यों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तराखंड, गुजरात, एमपी, छत्तीसगढ़, गोवा, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, असम, केरल, अरुणाचल प्रदेश, यूपी और कर्नाटक में भारी बारिश की संभावना जताई है। वहीं कुछ राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट है।
WEATHER INFO- Nowcast warning issued at 0700 Hrs IST dated 22.07.2024: Moderate spells of rain very likely to occur at isolated places in the district of Mumbai during next 3-4 hours. -IMD @moesgoi @ndmaindia @DDNewslive @DDNewsHindi @airnewsalerts @AkashvaniAIR pic.twitter.com/Gvxj9gcAuP
— India Meteorological Department (@Indiametdept) July 22, 2024
यूपी में कई नदियां उफान पर
मौसम विभाग ने यूपी के कई जिलो में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं बारिश के कारण कई नदियां उफान पर है। लखीमपुर खीरी मेें बाढ़ जैसे हालात हैं। मुरादाबाद से रविवार से सुबह जारी बारिश का दौर आज सुबह भी जारी रहा। कई इलाकों में 1-2 फीट तक पानी भर गया। गोरखपुर में राप्ती नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।
Region of Continuous Moderate Rainfall with isolated intense spells over parts of Yamunanagar Districts and Adjoining areas of Yamuna Catchment during last 2-3 Hours @moesgoi @DDNewslive @AkashvaniAIR @air pic.twitter.com/QVfJz0kMdc
— India Meteorological Department (@Indiametdept) July 22, 2024
ये भी पढ़ेंः सावधान! दिल्ली-NCR में भारी बारिश, आज 10 राज्यों में झमाझम बरसेंगे बादल, देखें IMD का ताजा अपडेट
एमपी के कई जिलों में बारिश की संभावना
एमपी में मानसून के कारण एक बार फिर कई जिलों में भारी बारिश का दौर जारी है। राजधानी भोपाल में रविवार को तेज बारिश हुई। इसके अलावा नर्मदापुरम, इंदौर, धार, खंडवा, उज्जैन और छिंदवाड़ा में भी बारिश हुई। भारी बारिश के कारण कई इलाकों में पानी भर गया। इस बीच मौसम विभाग ने आज कई जिलों में भारी बारिश के साथ-साथ आकाशीय बिजली चमकने का अलर्ट जारी किया है।
ये भी पढ़ेंः दिल्ली में आज जमकर बरसेंगे बादल, 12 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, देखें IMD का ताजा अपडेट