Today Headlines, 27 May 2023: दिल्ली शराब घोटाला मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट शनिवार को अपना आदेश सुना सकती है। सीबीआई ने पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, बुच्ची बाबू गोरंटला, अर्जुन पांडेय और अमनदीप ढल के खिलाफ 25 अप्रैल को सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की थी। 19 मई को कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा था। फिलहाल आज इन खबरों पर देश-दुनिया की नजरें रहेंगी….
आज की बड़ी खबरें
नीति आयोग की 8वीं गवर्निंग काउंसलिंग की बैठक शनिवार को होगी। इसकी अध्यक्षता पीएम मोदी करेंगे। अरविंद केजरीवाल, ममता बनर्जी और के चंद्रशेखर राव और सभी कांग्रेस शासित प्रदेशों के सीएम ने इसका बहिष्कार किया है।
कर्नाटक में शनिवार को 24 और विधायकों को मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के मंत्रिमंडल में जगह दी जाएगी। यहां 34 विधायक मंत्री बनाए जा सकते हैं। इससे पहले सीएम-डिप्टी सीएम के अलावा 8 विधायकों को मंत्री बनाया जा चुका है।
यूपी में आजम खान की सदस्यता बहाली के लिए सपा का एक डेलिगेशन शनिवार को मुरादाबाद कमिश्नर से मिलेगा। इसमें 11 विधायक और तीन सांसद शामिल होंगे।
यूपी में नवनिर्वाचित मेयर और नगर पालिका अध्यक्ष आज शपथ लेंगे। कल भी कई शहरों में शपथ ग्रहण समारोह होंगे।
यह भी पढ़ें: Delhi News: तिहाड़ जेल के बाथरूम में फिर लटका मिला कैदी का शव, तीन दिन पहले भी एक ने लगाई थी फांसी
आज का इतिहास
आज के दिन का इतिहास देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू से जुड़ा है। 1964 में 27 मई को नेहरू का निधन हुआ था। इसके बाद तत्कालीन गृहमंत्री गुलजारी लाल नंदा को कार्यवाहक पीएम बनाया गया था। चार दिन बाद लाल बहादुर शास्त्री को नेता चुना गया और वे देश के अगले पीएम बने थे। नेहरू 16 साल 9 महीने और 12 दिन भारत के प्रधानमंत्री रहे, यह आज तक का रिकॉर्ड है।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें