Lok Sabha Elections 2024: टीएमसी ने अपना नया स्टिंग वीडियो जारी कर बंगाल की राजनीति को गर्मा दिया है। संदेशखाली को लेकर वीडियो जारी किया गया है। जिसमें दावा किया गया है कि वीडियो में दिख रहा शख्स स्थानीय नेता गंगाधर कोयल है। हालांकि वीडियो की पुष्टि नहीं हो पाई है। वीडियो में दिख रहा शख्स कह रहा है कि संदेशखाली में 50 बूथों पर अगर अशांति बनाए रखनी है, तो उनको कम से कम 50 पिस्टल और 600 कारतूस चाहिए। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने इस वीडियो को शनिवार देर रात जारी किया। बताया जा रहा है कि वीडियो में दिख रहा शख्स उत्तर 24 परगना के संदेशखाली में भाजपा का मंडल अध्यक्ष गंगाधर कोयल है।
Women of Sandeshkhali trash TMC Goons who tried to set foot in their village. TMC tried all the cheap tricks from fake Sting, Threatening, Kidnapping etc to save terrorist Shahjahan Sheikh now people are fighting back. #LokSabhaElection2024 #ModiBanglarGhoreGhore #ModiAgain2024 pic.twitter.com/qHinQK2Suz
---विज्ञापन---— Ganesh (@me_ganesh14) May 12, 2024
यह भी पढ़ें: अयोध्या में बन रही मस्जिद को लेकर बोले ओवैसी, ‘मैं कभी मुड़ कर ना देखूं…’
इसी बीच फिर से संदेशखाली में हिंसा भड़कने की खबर सामने आई है। भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि टीएमसी उनके फर्जी वीडियो जारी कर रही है। महिला वर्करों ने संदेशखाली थाने का घेराव कर टीएमसी कार्यकर्ताओं पर मारपीट का आरोप भी लगाया। टीएमसी की ओर से कोयल के खिलाफ पहले भी 4 मई को वीडियो रिलीज किया गया था। जिसमें दावा किया गया था कि संदेशखाली में भाजपा ने अशांति फैलाने के लिए साजिश रची थी।
𝐁𝐈𝐆 𝐁𝐑𝐄𝐀𝐊𝐈𝐍𝐆 !!
𝐒𝐀𝐍𝐃𝐄𝐒𝐇𝐊𝐇𝐀𝐋𝐈 𝐓𝐀𝐏𝐄 𝟐 : 𝐀𝐍𝐎𝐍𝐘𝐌𝐎𝐔𝐒 𝐉𝐎𝐔𝐑𝐍𝐀𝐋𝐈𝐒𝐓/𝐏𝐄𝐑𝐒𝐎𝐍 𝐇𝐀𝐒 𝐄𝐗𝐏𝐎𝐒𝐄𝐃 𝐑𝐎𝐔𝐍𝐃 𝟐 𝐎𝐅 𝐒𝐀𝐍𝐃𝐄𝐒𝐇𝐊𝐇𝐀𝐋𝐈 (𝐕𝐈𝐃𝐄𝐎) – 𝐇𝐎𝐖 𝐁𝐉𝐏 𝐏𝐀𝐈𝐃 𝐓𝐎 𝐎𝐔𝐓𝐑𝐀𝐆𝐄 𝐌𝐎𝐃𝐄𝐒𝐓𝐘 𝐎𝐅 𝐖𝐎𝐌𝐄𝐍 !! pic.twitter.com/nM4sJ28oto
— 𝐑𝐢𝐣𝐮 𝐃𝐮𝐭𝐭𝐚 (@DrRijuDutta_TMC) May 11, 2024
टीएमसी नेताओं के खिलाफ रेप की फर्जी शिकायतें दी गईं, ताकि वे जेल चले जाएं। इसके लिए महिलाओं को पैसे देने के आरोप भी लगे थे। जो वीडियो जारी हुआ है, उसमें दिखने वाला व्यक्ति कह रहा है कि कोराकाटी के लिए 30 और मणिपुर के लिए 20 पिस्टल काफी होंगी। गौरतलब है कि ये नाम संदेशखाली ब्लॉक के गांवों के हैं। आगे कहा जाता है कि हम लोगों को बम नहीं चाहिए, क्योंकि इसकी हमें ट्रेनिंग नहीं है। टीएमसी प्रवक्ता रिजु दत्ता ने वीडियो को एक्स पर अपलोड किया है, जो 46 मिनट का है।
30 फीसदी महिलाएं, 70 फीसदी पुरुष पीते हैं शराब
वहीं, बूथों के लिए शराब की व्यवस्था के लिए ढाई लाख रुपये खर्च होने और प्रत्येक बूथ के लिए 5 हजार रुपये जुटाने की बात हो रही है। वीडियो में बताया गया है कि 30 फीसदी महिलाएं और 70 फीसदी पुरुष शराब का सेवन करेंगे। संदेशखाली फरवरी में तब सुर्खियों में आया था, जब टीएमसी नेता शाहजहां और उनके साथियों पर महिलाओं के उत्पीड़न और जमीन हड़पने के आरोप लगे थे। बाद में उनको 29 फरवरी को अरेस्ट किया गया था। एक वीडियो सामने आया था, जिसमें महिलाओं से फर्जी शिकायतें दिलवाने और बदले में पैसे देने के आरोप लगे थे। हालांकि ताजा वीडियो की पुष्टि नहीं हो पाई है।