---विज्ञापन---

देश

‘फर्क नहीं पड़ता किस धर्म का हूं…’, तिरुपति बोर्ड ने चर्च जाने पर अधिकारी को किया सस्पेंड

TTD church visit controversy: आंध्रप्रदेश के तिरुपति स्थिति तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम बोर्ड ने एक अधिकारी को निंलबित कर दिया। जानकारी के अनुसार अधिकारी हर रविवार को चर्च जाता था। वहीं अधिकारी ने कहा कि वह अपने दोस्तों से मिलने के लिए चर्च के बाहर जाता था।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Jul 9, 2025 19:21
Tirupati board officer suspended
तिरुपति बोर्ड ने अधिकारी को किया सस्पेंड (Pic Credit-Social Media X)

Tirupati board officer suspended: आंध्रप्रदेश के श्री वेंकटेश्वर मंदिर के बोर्ड ने मंगलवार को सहायक अधिकारी ए राजशेखर बाबू को निलंबित कर दिया। तिरुपति बोर्ड ने कहा कि अधिकारी अपने गृहनगर पुत्तुर में रविवार को चर्च जाती थी। यह तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम बोर्ड के नियमों का उल्लंघन है क्योंकि उन्होंने आचार संहिता का पालन नहीं किया है। इसके अलावा एक हिंदू धार्मिक संगठन का प्रतिनिधित्व करने वाले कर्मचारी के तौर पर गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार दिखाया है।

बोर्ड ने कहा कि अधिकारी के संबंध में टीटीडी सतर्कता विभाग की ओर से प्रस्तुत रिपोर्ट और साक्ष्यों की जांच की गई। जांच में दोषी पाए जाने पर अधिकारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई कर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार अधिकारी ने टीटीडी को बताया कि वह अपने कुछ दोस्तों से मिलने के लिए चर्च गए थे न कि प्रार्थना करने।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः जगुआर फाइटर जेट हादसे के बाद फिर उठे सवाल, 44 साल से क्यों हो रहे इस्तेमाल?

फर्क नहीं पड़ता किस धर्म का हूं

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार अधिकारी ने बताया कि उसने पूरी ईमानदारी से टीटीडी की परंपराओं का पालन किया। बोर्ड का वरिष्ठ सदस्य होने के नाते अगर कोई मुझे मंदिर या चर्च में आमंत्रित करता तो भी मैं जाता। इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं किस धर्म का हूं। मैंने हमेशा देवस्थानम बोर्ड के नियमों का पालन किया है। वहीं बोर्ड सूत्रों की मानें तो यह फैसला बोर्ड के नियमों के अनुरूप ही लिया गया है जिसमें किसी भी गैर हिंदू को देवस्थानम बोर्ड में काम करने की अनुमति नहीं है।

---विज्ञापन---

बता दें कि जून 2024 में जब से टीडीपी की अगुवाई वाली एनडीए सरकार सत्ता में आई है देवस्थानम बोर्ड ने कई गैर-हिंदू कर्मचारियों को हटा दिया था। इसके अलावा बोर्ड ने 18 ऐसे कर्मचारियों का भी तबादला कर दिया जोकि गैर-हिंदू गतिविधियों से जुड़े थे।

ये भी पढ़ेंः भारत के लिए ‘वॉटर बम’ तैयार कर रहा चीन?, सूख जाएंगी सियांग-ब्रह्मपुत्र नदी? अरुणाचल के सीएम खांडू ने दिए बड़े संकेत

First published on: Jul 09, 2025 07:21 PM

संबंधित खबरें