---विज्ञापन---

देश

क्या भारत में TikTok की होने जा रही है वापसी? 5 साल पहले लगा था बैन

टिकटॉक लवर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। भारत में टिकटॉक की बेवसाइट खुलने लगी है। जल्द ही एप खुलने की उम्मीद जताई जा रही है। पढ़िए पूरी बैन होने की पूरी कहानी।

Author Written By: Raghav Tiwari Author Published By : Raghav Tiwari Updated: Aug 22, 2025 23:05
भारत में टिकटॉक के वापसी की तैयारी।
भारत में टिकटॉक के वापसी की तैयारी।

TikTok Return In India: वीडियो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म टिकटॉक के पुराने यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब भारत में फिर टिकटॉक की वापसी हो सकती है। केंद्र सरकार ने 5 साल पहले टिकटॉक कई एप पर प्रतिबंध लगाया था। भारत में अब टिकटॉक की बेवसाइट खुलने लगी है। अभी तक एप नहीं खुल रहा है। जल्द इसके भी उपलब्ध होने की संभावना जताई जा रही है। टिकटॉक पर भारत का बड़ा यूथ वर्ग था। जो टिकटॉक बैन होने से इंस्टाग्राम पर शिफ्ट हो गए थे। टिकटॉक के अलावा अब भारत में अली एक्सप्रेस जैसी कई शॉपिंग और मनोरंजक बेवसाइट खुलने लगीं हैं।

चीन-भारत के बीच ऐसे बढ़ेगा व्यापार?

हाल ही में चीन के राजदूत शू फेइहोंग भारत आए थे। उन्होंने भारत पर 50 प्रतिशत अमेरिकी टैरिफ पर भी कड़ा विरोध जताया था। इसके विकल्प के रूप में फेइहोंग ने कहा था कि चीन में भारत के सामान का स्वागत है। माह के अंत में पीएम मोदी भी शिखर सम्मेलन के लिए चीन जाने वाले हैं। विदेश मंत्री जयशंकर ने भी हाल ही में चीन का दौरा किया था।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Youtube Ban: यूट्यूब नहीं चला सकेंगे 16 से कम उम्र के बच्चे, इस देश ने जारी की गाइडलाइन

आधिकारिक बयान क्या है?

अभी तक TikTok या उसकी पैरेंट कंपनी ByteDance ने शॉर्ट वीडियो ऐप टिकटॉक की भारत में वापसी की कोई जानकारी शेयर नहीं की है। अभी वेबसाइट खुलने से ही एप के फैन्स में काफी खुशी दिख रही है। बेवसाइट खुलने के बाद लोग एप पर पाबंदी हटने की पूरी उम्मीद जता रहे हैं।

---विज्ञापन---

5 साल पहले लगा था बैन

पांच साल पहले गलवान घाटी में भारत और चीन के बीच तनाव चरम पर था। उसी दौरान केंद्र सरकार ने जून 2020 में टिकटॉक समेत 59 मोबाइल एप पर प्रतिबंध लगा दिया था। इसमें शेयरइट, यूसी ब्राउजर, यूसी न्यूज जैसे फेमस एप भी शामिल थे। भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला दिया था। कहा था कि ये एप राष्ट्र की सुरक्षा के लिए खतरा बने हुए थे। सरकार ने सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 की धारा 69A के तहत ऐसे 59 एप को बैन किया था।

यह भी पढ़ें: Tourist Visa: गलवान घाटी में क्या हुआ था 5 साल पहले? भारत ने चीन के लिए बैन किया था टूरिस्ट वीजा

First published on: Aug 22, 2025 10:34 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.