---विज्ञापन---

इस बार मुंबई में सुनाई देगी गोविंदा आला रे आला की गूंज, गोविंदाओं को मिलेगा भाजपा और मनसे का ‘सुरक्षा कवच’

मुंबई, विनोद दगदाले: करोना के कारण पिछले 2 साल पाबंदियां झेल चुका दही हांडी का त्योहार इस साल मुंबई समेत महाराष्ट्र में उत्साह के साथ मनाया जाएगा। महाराष्ट्र की शिंदे-फड़णवीस सरकार ने दही हांडी के दिन सार्वजनिक छुट्टी की घोषणा कर दी है। इस वजह से ग़ोविंदाओं में जोश दुगना देखने मिल रहा है। मुंबई […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Aug 7, 2022 12:18
Share :

मुंबई, विनोद दगदाले: करोना के कारण पिछले 2 साल पाबंदियां झेल चुका दही हांडी का त्योहार इस साल मुंबई समेत महाराष्ट्र में उत्साह के साथ मनाया जाएगा। महाराष्ट्र की शिंदे-फड़णवीस सरकार ने दही हांडी के दिन सार्वजनिक छुट्टी की घोषणा कर दी है। इस वजह से ग़ोविंदाओं में जोश दुगना देखने मिल रहा है। मुंबई समेत ठाणे और नवी मुंबई में ग़ोविंदाओं की प्रैक्टिस भी शुरू हो चुकी है। बढ़ते समय के साथ ग़ोविंदाओ के लिए इनाम की राशी बढ़ रही है। वैसे ही हांडी की ऊँचाई भी बढ़ रही है जो ग़ोविंदाओ के लिए ख़तरा साबित होती है।

लेकिन इस बार महानगर पालिका चुनाव के मद्दे नज़र भाजपा और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने मुंबई और आसपास के इलाक़ों के ग़ोविंदाओं के लिए बीमे का सुरक्षा कवच की घोषणा की है। इस योजना के तहत दही तोड़ने के लिए मानव मीनार बनाने वाले 1 हजार गोविंदाओं का 100 करोड़ का मुफ्त बीमा दिया जाएगा। मनसे नवी मुंबई शहर के अध्यक्ष गजानन काले ने अपील की है कि गोविंदा की टीमें ‘सुरक्षा कवच’ योजना का लाभ लेने के लिए मंडल के लेटरहेड पर अपनी उम्र के साथ गोविंदा के नाम दर्ज करें और उन्हें मनसे के केंद्रीय कार्यालय में जमा करें। इस योजना के तहत गोविंदा के परिवार को दुर्घटना में मृत्यु होने पर 10 लाख रुपये, स्थायी अपंगता की स्थिति में 10 लाख रुपये और दुर्घटना के कारण अस्पताल खर्च के लिए 1 लाख रुपये मिलेंगे।

अपने बयानों और ट्वीट के लिए हमेशा चर्चा में रहनेवाले भाजपा विधायक नितेश राणे ने भी ग़ोविंदाओं के लिए बीमें की घोषणा की है। नितेश ने कहा की हर गोविंदा को 10 लाख रुपये का बीमा भाजपा की तरफ़ से दिया जाएगा। जितनी भी गोविंदा की टोलिया अपना बीमा करवाना चाहती है उनका बीमा करवाया जायेगा। इस बार 19 अगस्त को दही हांडी का उत्सव पूरे महाराष्ट्र में धूम धाम से मनाया जायेगा।

First published on: Aug 07, 2022 12:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें