Telangana kidnapping: तेलंगाना के सिरसिला में 18 साल की लड़की शालिनी के अपहरण मामले में नया ट्विस्ट आया है। लड़की ने आरोपी से शादी करने के बाद एक वीडियो जारी किया है। लड़की ने वीडियो में कहा है कि हम 4 साल से रिलेशनशिप में हैं और एक साल पहले शादी भी कर ली थी। चूंकि हम नाबालिग थे, इसलिए ये शादी वैध नहीं थी।
शालिनी ने कहा कि मेरे माता-पिता ने आरोपी (अब पति) के खिलाफ मामला दर्ज किया था और मुझे वापस घर ले आए थे। शालिनी ने कहा कि मेरे परिवार वाले मेरे पति को स्वीकार नहीं कर रहे थे, क्योंकि वह एक दलित परिवार से है। मेरे परिजन मेरी दूसरी शादी की व्यवस्था कर रहे थे।
#UPDATE | Sircilla, Telangana kidnapping: The 18-yr-old girl, Shalini, who was kidnapped in front of her father, y'day released a video after marrying the man who kidnapped her
Says, "We're in love for 4 yrs&even got married a yr back. However, as we were minors it wasn't valid"
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) December 21, 2022
लड़की ने अपने माता-पिता पर लगाया ये आरोप
शालिनी ने कहा कि मैंने अपने पति को दूसरी शादी के बारे में बताया था जिसके बाद वो मेरे कहने पर आया और मेरे पिता के सामने से उठाकर मुझे साथ ले गया। शालिनी ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। साथ ही कहा है कि मुझे और मेरे पति को मेरे माता-पिता से खतरा है।
क्या है पूरा मामला
बता दें कि मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया था। कहा गया था कि तेलंगाना में एक पिता के सामने से उनकी 18 साल की लड़की को किडनैप कर लिया गया है। मामला सिरसिला जिले का था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लड़की को उस वक्त किडनैप किया गया जब वह मंदिर से दर्शन कर घर लौट रही थी।
वेमुलावाड़ा के डीएसपी नागेंद्र चारी ने घटना की पुष्टि की है। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, डीएसपी नागेंद्र चारी ने बताया कि लड़की की पिता की ओर से की गई शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है। लड़की की तलाश की जा रही है।
डीएसपी ने दिया था ये बयान
डीएसपी ने बताया कि लड़की पिछले दिनों अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी। उन्होंने बताया कि अब जब वह बालिग हो गई है तो हो सकता है कि वह (उसका प्रेमी) उसे ले गया हो। उन्हें पकड़ने के लिए 3 टीमों का गठन किया गया है।