भारत राष्ट्र समिति (BRS) के वर्किंग प्रेसिडेंट केटीआर ने तेलंगाना चुनाव में हार स्वीकार कर ली है। उन्होंने कहा कि चुनाव परिणाम निराशाजनक थे, लेकिन हम फिर वापसी करेंगे। केटीआर ने एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा कि चुनाव परिणाम से दुखी नहीं हूं, लेकिन निराश जरूर हूं, क्योंकि हमारी उम्मीद के मुताबिक परिणाम नहीं आए, लेकिन इसे सीख के तौर पर लेकर फिर वापसी करेंगे।
Telangana Chunav Result in Hindi: तेलंगाना में 119 विधानसभा सीटों पर रविवार सुबह से ही वोटों की गिनती जारी है। अबतक आए चुनावी नतीजों में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिला है। कांग्रेस पहली बार दक्षिणी राज्य तेलंगाना में सरकार बनाने जा रही है। वहीं, केसीआर तेलंगाना में जीत की हैट्रिक नहीं लगा पाए। केटीआर ने पार्टी की हार स्वीकार करते हुए कहा कि फिर वापसी करेंगे। हैदराबाद में स्थित कांग्रेस के दफ्तर में जश्न का माहौल है। तेलंगाना से जुड़े चुनावी नतीजे के अपडेट देखने के लिए News 24 से जुड़े रहिये।
तेलंगाना कांग्रेस प्रमुख रेवंत रेड्डी ने हैदराबाद के पार्टी कार्यालय में डीके शिवकुमार और अन्य कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी की बढ़त जश्न मनाया।
#watch | Telangana Congress chief Revanth Reddy along with party leaders DK Shivakumar and others celebrates the party's lead in the state elections, in Hyderabad pic.twitter.com/jW0eRTSF4s
— ANI (@ANI) December 3, 2023
कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा कि तेलंगाना की जनता ने केसीआर और केटीआर को करारा जवाब दिया है।
"People of Telangana have given an answer to KCR, KTR": Karnataka Dy CM ShivakumarRead @ANI Story | https://t.co/B0M2sEcJzq#dkshivakumar #congress #telanganaelections #telangana #telanganaelectionsresults pic.twitter.com/rP4oHYBOqH— ANI Digital (@ani_digital) December 3, 2023
तेलंगाना के बीजेपी विधायक ए. महेश्वर रेड्डी निर्मल से जीत दर्ज कर ली है। जबकि कांग्रेस के गेदम विनोद बेलामपल्ली से जीत गए हैं। बीआरएस के उम्मीदवार मल्ला रेड्डी मेडचल जीत गए है।
तेलंगाना की कोडांगल सीट से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रेवंत रेड्डी ने जीत हासिल कर ली है। वह कामारेड्डी सीट से सीएम केसीआर के खिलाफ भी बढ़त बनाए हुए हैं।
रुझानों में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलने के संकेत के साथ आमतौर पर राजनीतिक गतिविधियों से गुलजार रहने वाला तेलंगाना भवन फीका नजर आ रहा है।
रेवंत रेड्डी अपने घर से गांधी भवन के लिए निकले।
तेलंगाना के डीजीपी अंजनी कुमार और अन्य पुलिस अधिकारियों ने हैदराबाद में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रेवंत रेड्डी से उनके आवास पर मुलाकात की।
कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने कहा- तेलंगाना के लोगों ने तय कर लिया है कि प्रगति और विकास के लिए परिवर्तन होना चाहिए। रेवंत रेड्डी पीसीसी अध्यक्ष हैं। वह टीम लीडर हैं। हमारी पार्टी सीएम के चेहरे पर फैसला लेगी। चुनाव सामूहिक नेतृत्व पर लड़ा गया। मैं केसीआर या केटीआर पर टिप्पणी नहीं करना चाहता, तेलंगाना के लोगों ने उन्हें जवाब दे दिया है।
119 में से 118 के लिए चुनाव आयोग का आधिकारिक डेटा आया सामने
इसमें कांग्रेस 67 सीटों पर आगे है। जबकि बीआरएस 38, बीजेपी 8, एआईएमआईएम 4, सीपीआई 1 और अन्य 2 सीटों पर आगे हैं।
तेलंगाना में मुख्यमंत्री केसीआर के लिए बहुत ही शर्मनाक स्थिति बन गई है। कामरेड्डी सीट से वह तीसरे नंबर पर पिछड़ गए हैं।
तेलंगाना से पहला रिजल्ट आ गया है। असवारापेट सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार ने जीत हासिल की है।
तेलंगाना में मुख्यमंत्री केसीआर भी पिछड़ गए हैं। कांग्रेस नेता रेवंत रेड्डी 2585 वोट से आगे चल रहे हैं जबकि तीसरे राउंड के बाद के चंद्रशेखर राव पिछड़ गए हैं।
तेलंगाना में सत्तारूढ़ दल बीआरएस को हराने में अहम भूमिका निभाने वाले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रेवंत रेड्डी ने कहा है कि अब समय आ गया है, जब तेलंगाना के शहीदों के सपने को पूरा किया जा सके।
कांग्रेस उम्मीदवार मोहम्मद अजहरुद्दीन और बीआरएस उम्मीदवार के बीच कड़ा मुकाबला चल रहा है। हालांकि पूर्व क्रिकेटर ने मामूली अंतर से बढ़त बना रखी है।
तेलंगाना में ओवैसी की पार्टी सभी सीटों पर पीछे चल रही है। माना जा रहा था कि वह राज्य में किंगमेकर साबित हो सकते हैं।
तेलंगाना में सुबह 11 बजे तक के रुझानों में कांग्रेस 66 सीटों पर आगे चल रही है जबकि बीआरएस 39 सीटों पर आगे है। सबसे बुरा हाल यहां बीजेपी का है, जो 9 सीटों पर ही आगे है।
तेलंगाना में बड़ा उलटफेर होता नजर आ रहा है। कांग्रेस जहां 76 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत के साथ आगे बढ़ रही है, वहीं तेलंगाना सरकार के कई मंत्री पिछड़ गए हैं।
तेलंगाना में कुल 119 विधानसभा सीटों पर मतगणना हो रही है।
सीएम केसीआर दोनों सीटों (गजवेल और कामारेड्डी) से पीछे चल रहे हैं।
सोशल मीडिया सेनसेशन बारेलक्का कोलापुर सीट से पीछे चल रही है। पहले राउंड में उन्हें महज 473 वोट ही मिले हैं।
तेलंगाना में कांग्रेस कमाल करती दिख रही है। पार्टी ने 119 में से 73 सीटों पर बढ़त बना ली है। जबकि बीजेपी महज 03 सीटों पर ही आगे है।
Telangana Assembly Election 2023 कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी ने कहा, "हमने जनता की नब्ज पकड़ ली है। हम समझ गए थे कि एक बड़ा बदलाव आने वाला है और वही हो रहा है।" ..जीत है..
https://twitter.com/ANI/status/1731169874335158313
Telangana elections 2023 चुनाव आयोग के पहले रुझानों के मुताबिक BRS-3, कांग्रेस -2 सीटों पर आगे चल रही है।
https://twitter.com/ANI/status/1731160063837134912
कांग्रेस के तेलंगाना प्रभारी माणिकराव ठाकरे पार्टी नेताओं के साथ हैदराबाद में चुनाव परिणामों के शुरुआती रुझानों पर चर्चा करते हुए।
https://twitter.com/ANI/status/1731159220689809620
शुरुआती रुझानों में कांग्रेस 74, बीआरएस 32, बीजेपी 8 और अन्य पार्टियां 8 सीट पर आगे चल रही हैं।
तेलंगाना की जुबली हिल्स सीट से रुझान में पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन कांग्रेस की टिकट पर आगे चल रहे हैं
तेलंगाना कांग्रेस अध्यक्ष रेवंत रेड्डी के समर्थक हैदराबाद में उनके आवास के बाहर एकत्रित हुए।
https://twitter.com/ANI/status/1731154756281020787
राज्य में वोटों की गिनती के बीच तेलंगाना बीआरएस एमएलसी के कविता हैदराबाद में अपने आवास से सीएम कैंप कार्यालय के लिए रवाना हुई।
https://twitter.com/ANI/status/1731154083829186830
64 सीटाें पर कांग्रेस आगे तो बीआरएस 35 सीटों पर आगे चल रही है।