---विज्ञापन---

Tamil Nadu: मदुरै पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 951 KG गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

Tamil Nadu: मदुरै पुलिस ने गाड़ियों की चेकिंग के दौरान एक ट्रक से 951 किलोग्राम गांजा जब्त किया। पुलिस ने इस दौरान दो तस्करों को गिरफ्तार भी किया है, जबकि दो अन्य भागने में कामयाब रहे। पकड़े गए तस्करों की पहचान प्रभाकरन और सेंथिल प्रभु के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि भागने […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Feb 16, 2023 11:56
Share :
Tamil Nadu

Tamil Nadu: मदुरै पुलिस ने गाड़ियों की चेकिंग के दौरान एक ट्रक से 951 किलोग्राम गांजा जब्त किया। पुलिस ने इस दौरान दो तस्करों को गिरफ्तार भी किया है, जबकि दो अन्य भागने में कामयाब रहे। पकड़े गए तस्करों की पहचान प्रभाकरन और सेंथिल प्रभु के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि भागने वालों में जयकुमार और रामकुमार शामिल हैं।

पुलिस ने बताया कि जब्त किया गया गांजा एक मिनीट्रक में तस्करी कर लाया जा रहा था। पुलिस के मुताबिक, एक गुप्त सूचना के आधार पर एसएस कॉलोनी पुलिस ने कोचादई इलाके में वाहनों की जांच की। इस दौरान पुलिस ने संदिग्ध रूप से चल रहे एक मिनी ट्रक को रोका।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – पाटन में भयानक सड़क हादसा, ट्रक और जीप की टक्कर में 7 लोगों की मौत

और पढ़िए – पीएम मोदी ने त्रिपुरा के मतदाताओं से की रिकॉर्ड संख्या में वोट करने की अपील

ट्रक को रोके जाने के बाद दो तस्कर कूदकर भागे

पुलिस ने बताया कि ट्रक को रोके जाने के तुरंत बाद सवार चार में से दो लोग कूदकर भाग गए। पकड़े गए तस्करों की पहचान कोयम्बटूर के 36 वर्षीय सेंथिल प्रभु और मदुरै के 33 वर्षीय प्रभाकरन के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि जब मिनी ट्रक की तलाशी ली गई तो पुलिस को 24 बोरे मिले, जिसमें 475 पार्सल में गांजा भरा था। हर पार्सल का वजन 2 किलो था।

और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Feb 16, 2023 10:31 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें