---विज्ञापन---

मराठा आरक्षण की मांग को लेकर 60 किलोमीटर लेटते हुए सुरेश नवले पहुंचे अंतरावली सराटी, मनोज जरांगे से की मुलाकात

Maratha reservation अंतरावली सराटी मनोज जरांगे के अनशन का आज चौथा दिन है कल से महाराष्ट्र के कई गाँव में मराठा समाज आमरण अनशन पर बैठेंगे।

Edited By : Vinod Jagdale | Updated: Oct 28, 2023 16:01
Share :

 Maratha reservation: जालना में मराठा समाज के आरक्षण की माँग को लेकर अनशन पर बैठे मनोज जरांगे को लोगों का समर्थन मिल रहा है। अंतरावली सराटी मनोज जरांगे के अनशन का आज चौथा दिन है कल से महाराष्ट्र के कई गांव में मराठा समाज आमरण अनशन पर बैठेंगे। अंतरावली सराटी में मनोज जरांगे पाटिल से मिलने और आंदोलन को समर्थन देने सभी समाज के लोग आ रहे है जिनमें मराठा समाज के लोग ज़्यादा तादाद में हैं।

मराठा आरक्षण की माँग को लेकर 60 किलोमीटर लेटते हुए सुरेश नवले नामक मराठा समाज का व्यक्ति अंतरावली सराटी मराठा आरक्षण योद्धा मनोज जरांगे से मिलने पहुँचा।सुरेश नवले बीड ज़िले के गेवराईं तहसील के बंगाली पीपलगाँव से 2 दिन पहले निकले थे। जो जालना ज़िले के अंबड तहसील के अंतरावली सराटी से 60 किलोमीटर दूर है, नवले ने धूप,तपी  हुई सड़क की परवाह करें बिना आखिरकार 2 दिन का सफर तय कर लेटते हुए जरांगे से मिलने पंहुचे।

---विज्ञापन---

बिना पानी पिये आमरण अनशन किया

जब न्यूज़ 24 मीडिया ने सुरेश नवले से बातचीत ने बात की तो उन्होंने बताया कि जब मनोज जरांगे समाज के लिए बिना पानी पिये आमरण अनशन कर रहे है,  तो वो क्या 60 किलोमीटर की दूरी लेटते हुए पार नहीं कर सकते।  नवले ने बताया कि अब मराठा समाज का एक ही लक्ष्य आरक्षण है। और वो लेकर ही रहेंगे। दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर सुरेश नवले अंतरावली सराटी में मनोज जरांगे से मिले और उनके पैर भी छुए। सुरेश नवले ने अनशन के दौरान कहा कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं हुई, तो वे आगे भी अनशन करेंगे। सरकार को जनता के हित में कार्य करना चाहिए। जिससे जनता को लाभ मिल सके।

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

Vinod Jagdale

First published on: Oct 28, 2023 04:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें