---विज्ञापन---

विमानों को मिल रही बम धमकियों के बीच बड़ा एक्शन, IPS अमृत मोहन प्रसाद ने संभाली BCAS की कमान

SSB Chief IPS Amrit Mohan Prasad BCAS DG: पिछले महीने एयरलाइंस को मिली बम की धमकियों के बाद BCAS ने बड़ा फैसला लिया है। IPS अमृत मोहन प्रसाद को BCAS का नया डीजी नियुक्त किया गया है।

Edited By : Sakshi Pandey | Updated: Nov 2, 2024 09:03
Share :
IPS Amrit Mohan Prasad

Who is SSB Chief IPS Amrit Mohan Prasad: पिछले महीने कई फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकियां मिल रही थीं। हर रोज कई फ्लाइट में बम होने की खबर ने प्रशासन की नींद उड़ा कर रख दी थी। आरोपी ईमेल और सोशल मीडिया के माध्यम से देश में बड़ा बम ब्लास्ट करने की खोखली धमकियां दे रहे थे। वहीं दिवाली के बाद अब प्रशासन भी एक्शन मोड में आ गया है। केंद्र सरकार ने सशस्त्र सीमा बल (SSB) प्रमुख IPS अमृत मोहन प्रसाद को BCAS का दारोमदार सौंपा है।

केंद्र सरकार का बड़ा फैसला

केंद्र सरकार ने शुक्रवार को नोटिस जारी करते हुए अमृत मोहन प्रसाद को BCAS का अतिरिक्त प्रभार दिया है। IPS अमृत मोहन प्रसाद अब ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (BCAS) के डीजी नियुक्त कर दिए गए हैं। हालांकि BCAS प्रमुख के लिए केंद्र सरकार ने मिजोरम सरकार की सिफारिश पर गौर करना शुरू कर दिया है। मिजोरम सरकार ने 1992 बैच के IAS वुमलुनमंग वुलनाम को BCAS का डीजी बनाने का प्रस्ताव रखा था। हालांकि बम धमकियों के बीच केंद्र सरकार ने इस फैसले को टाल दिया और अस्थायी तौर पर अमृत मोहन प्रसाद को यह कार्यभार सौंपा गया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- अरविंद सांवत ने शाइना एनसी को कहा इम्पोर्टेड, FIR दर्ज, भड़के शिंदे बोले- बालासाहेब होते तो मुंह तोड़ देते

प्रोटोकॉल में होंगे बदलाव

BCAS के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि अमृत मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को ही नई दिल्ली पहुंच कर डीजी का कार्यभार संभाल लिया है। एयरलाइंस को मिलने वाली धमकियों को ध्यान में रखते हुए BCAS और सिविल एविएशन मंत्रालय प्रोटोकॉल में बड़े बदलाव करने वाला है।

---विज्ञापन---

300 से ज्यादा बम धमकियां

आंकड़ों की मानें तो सिर्फ अक्टूबर महीने में ही एयरपोर्ट्स और एयरलाइंस को 300 से ज्यादा बम की धमकियां मिल चुकी हैं। सारी धमकियां झूठी थीं। हालांकि इससे उड़ानों पर काफी असर पड़ा और साथ ही विमान कंपनियों को करोड़ों का नुकसान उठाना पड़ा। वहीं अब अमृत मोहन प्रसाद की नियुक्ति बदलाव के प्रति बड़ा कदम साबित हो सकती है।

कौन हैं IPS अमृत मोहन प्रसाद

बता दें कि 1989 बैच के IPS अधिकारी अमृत मोहन प्रसाद ओडिशा कैडर के अफसर हैं। वो केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के विशेष महानिदेशक रह चुके हैं। 14 सितंबर 2024 को उन्हें SSB का प्रमुख बनाया गया था। अमृत मोहन प्रसाद 31 अगस्त 2025 को रिटायर होंगे।

यह भी पढ़ें- अनमोल बिश्नोई पर मुंबई पुलिस का जबरदस्त एक्शन, अमेरिका ने भी बढ़ाया मदद का हाथ

HISTORY

Edited By

Sakshi Pandey

First published on: Nov 02, 2024 08:34 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें