Spend Time Partner Traffic Jam Bengaluru Girl Shares Dating Tip: बेंगलुरु का ट्रैफिक जाम इन दिनों सुर्खियाें में है लेकिन आप लंबे ट्रैफिक जाम के दौरान आप कुछ लाभदायक कार्य भी कर सकते हैं। बेंगलुरु की रहने वाली प्रकृति शर्मा ने इस पर विचार करते हुए एक शानदार डेटिंग टिप बताया। उन्होंने बताया कि 4-5 घंटे में ट्रैफिक जाम में फंसे रहने के दौरान आप इस डेटिंग टिप एप का उपयोग कर सकते हैं।
अपने साथी के साथ ट्रैफिक जाम में करें एंजाॅय
प्रकृति ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करते हुए बताया कि अपनी मीटिंग को शेड्यूल करने से पहले हमें अपने किसी साथी से बात कर लेनी चाहिए कि वो कब यात्रा करने वाला है? इसके बाद एक साथ पंसदीदा स्थान की यात्रा करें। उन्होंने बताया कि इस तरीके से आप अपने पार्टनर के साथ अच्छा समय बिता सकते हैं। इस दौरान आपको अपने साथी के गुस्से का भी अंदाजा हो जाता है।
सोशल मीडिया ने दी अपनी प्रतिक्रिया
प्रकृति शर्मा के इस पोस्ट पर कई यूजर्स ने कमेंट किए। प्रोमिता तिवारी नाम की यूजर ने कहा कि यह मेरा लिटमस टेस्ट है कि हम ट्रैफिक में कैसे साथ रह सकते हैं। वहीं एक दूसरी यूसर ओजस्वी ने कहा कि कारपूलिंग ऐप्स की जगह डेटिंग ऐप्स ले सकते हैं यदि उन पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया हो। वहीं एक यूजर ने इसके नुकसान बताते हुए कहा कि अरेंज मैरिज का अनुभव लेने का यह कैसा तरीका है, जब आपको एहसास हो यह इंसान आपके लिए नहीं है लेकिन आप सिल्क बोर्ड में फंस गए हैं।