---विज्ञापन---

Sonam Wangchuk: लद्दाख बचाने के लिए -20 डिग्री पर शुरू किया उपवास, सोशल मीडिया पर पोस्ट किया वीडियो

Sonam Wangchuk: लद्दाख के सोनम वांगचुक ने गुरुवार को फ्यांग में हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव लद्दाख (HIAL) की छत पर लद्दाख को बचाने के लिए अपना पांच दिवसीय जलवायु उपवास (climate fast) शुरू किया। शुक्रवार को एक वीडियो पोस्ट करते हुए वांगचुक ने कहा कि वह खारदुंग ला नहीं जा सकते, जहां दुनिया की सबसे ऊंची मोटर […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Feb 18, 2024 19:24
Share :
Sonam Wangchuk

Sonam Wangchuk: लद्दाख के सोनम वांगचुक ने गुरुवार को फ्यांग में हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव लद्दाख (HIAL) की छत पर लद्दाख को बचाने के लिए अपना पांच दिवसीय जलवायु उपवास (climate fast) शुरू किया।

शुक्रवार को एक वीडियो पोस्ट करते हुए वांगचुक ने कहा कि वह खारदुंग ला नहीं जा सकते, जहां दुनिया की सबसे ऊंची मोटर योग्य सड़क 18,000 फीट पर है। वहां वर्तमान तापमान -40 डिग्री सेल्सियस है और भारी बर्फबारी के कारण सड़कें बंद हो गई थीं।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – मोरबी ब्रिज हादसे में 1262 पेज की चार्जशीट दाखिल, ओरेवा ग्रुप के मालिक का भी नाम शामिल

सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में क्या बोले वांगुचक

ग्लेशियरों के तेजी से पिघलने और अन्य जलवायु आपदाओं से चिंतित सोनम वांगुचक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लद्दाख की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आग्रह किया है। सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में सोनम वांगचुक ने कहा कि प्रशासन ने मेरे अनशन को HAIL परिसर तक सीमित कर दिया है और खारदुंग ला टॉप के लिए अनुमति नहीं दी है क्योंकि मेरी जान को खतरा है।

वीडियो में छत और आसपास के क्षेत्र को बर्फ से ढका हुआ भी दिखाया गया है। वांगचुक ने कहा कि फ्यांग का मौजूदा तापमान -20 डिग्री सेल्सियस है। वांगचुक ने पहले कहा था कि अगर लापरवाही जारी रही और लद्दाख को उद्योगों से सुरक्षा प्रदान करने से परहेज किया गया, तो यहां के ग्लेशियर विलुप्त हो जाएंगे, जिससे भारत और उसके पड़ोस में पानी की कमी के कारण भारी समस्या पैदा हो जाएगी।

और पढ़िएप्रधानमंत्री मोदी बोले- भारत में लोग औसतन 6 घंटे स्क्रीन पर बिताते हैं, यही चिंता की बात

वांगुचक ने शोध का दिया था हवाला

उन्होंने कहा था कि कश्मीर विश्वविद्यालय और अन्य शोध संगठनों के हालिया अध्ययनों ने निष्कर्ष निकाला है कि लेह-लद्दाख में ग्लेशियर समाप्त हो जाएंगे। कश्मीर विश्वविद्यालय के एक अध्ययन में पाया गया है कि राजमार्गों और मानवीय गतिविधियों से घिरे ग्लेशियर तुलनात्मक रूप से तेज गति से पिघल रहे हैं।

वांगचुक की ओर से अपने YouTube चैनल पर शेयर किए गए 13 मिनट के लंबे वीडियो में उन्होंने तत्काल देश और दुनिया के लोगों से लद्दाख की रक्षा के लिए मदद करने की अपील की। उन्होंने भारतीय संविधान की छठी अनुसूची के तहत पारिस्थितिकी तंत्र में हस्तक्षेप करने और उसकी रक्षा करने के लिए पीएम मोदी से अपील भी की।

इससे पहले एक ट्वीट में वांगुचक ने कहा था कि लद्दाख में सब कुछ ठीक नहीं है! अपने नवीनतम वीडियो में मैं नरेंद्र मोदी से अपील करता हूं कि वे हस्तक्षेप करें और लद्दाख को सुरक्षा प्रदान करें। सरकार और दुनिया का ध्यान आकर्षित करने के लिए मैं 26 जनवरी से 5 दिन #ClimateFast पर बैठने की योजना बना रहा हूं।

और पढ़िए बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज को कोर्ट से राहत, दुबई जाने की मिली अनुमति

क्या है छठी अनुसूची?

सोनम ने कहा कि लद्दाख सैनिक दृष्टि से भी बहुत संवेदनशील है। खारदुंगला नुब्रा घाटी का हिस्सा है, जिसकी सीमाएं एक तरफ सियाचिन ग्लेशियर के पास पश्चिम में पाकिस्तान से और पूर्व में गलवान घाटी में चीन से लगती है।

जानकारी के मुताबिक, साल 1949 में संविधान सभा की ओर से पारित छठी अनुसूची में स्वायत्त क्षेत्रीय परिषद और स्वायत्त जिला परिषदों के माध्यम से ‘आदिवासियों के अधिकारों की रक्षा’ का प्रावधान है। यह विशेष प्रावधान संविधान के अनुच्छेद 244 (2) और अनुच्छेद 275 (1) के तहत किया गया है। राज्यपाल को स्वायत्त जिलों को गठित करने और पुनर्गठित करने का अधिकार है। लद्दाख को छठी अनुसूची में शामिल करने पर यहां की विशेष संस्कृति, भूमि अधिकारों का संरक्षण सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी।

और पढ़िए देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

(Xanax)

HISTORY

Written By

Om Pratap

Edited By

rahul solanki

First published on: Jan 27, 2023 12:28 PM
संबंधित खबरें