---विज्ञापन---

देश

‘किसी दलित को भेजना था’, शुभांशु शुक्ला की वापसी पर कांग्रेस नेता उदित राज का बयान

Axiom 4 मिशन से लौटे ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष यात्रा की सफलता पर पूरे देश में खुशी है। वे इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन की यात्रा के बाद सुरक्षित लौट आए। इस बीच कांग्रेस नेता उदित राज ने विवादित बयान देते हुए कहा कि इस मिशन के लिए दलित या ओबीसी को भी भेजा जा सकता था, क्योंकि चयन किसी परीक्षा से नहीं हुआ।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Jul 15, 2025 17:38
Shubhaanshu Shukla
कांग्रेस नेता ने शुभांशु शुक्ला की वापसी पर क्या कहा?

इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से अपनी यात्रा पूरी करने के बाद तीन अन्य सहयोगियों के साथ ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला सफलतापूर्वक धरती पर लौट आए हैं। उनकी वापसी पर परिवार समेत देश के लोगों में खुशी का माहौल है। वहीं शुभांशु के धरती पर पहुंचने से पहले ही कांग्रेस के नेता उदित राज ने अजीब बयान दिया है।

Axiom 4 मिशन पर अंतरिक्ष में गए ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला और अन्य क्रू की आज वापसी पर कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा कि मैं उन्हें सुरक्षित वापस लौटने की बधाई देता हूं। उन्होंने जो भी ज्ञान अर्जित किया है, उसे हम लोगों में बिखेरें। यह मानवता के लिए लाभकारी है। जब पहले राकेश शर्मा को भेजा गया था, तब एससी, एसटी, ओबीसी लोग इतने पढ़े-लिखे नहीं थे।

---विज्ञापन---

क्या बोल गए उदित राज?

उदित राज ने कहा कि इस बार मुझे लगता है कि दलित को भेजने की बारी थी। ऐसा तो है नहीं कि नासा ने कोई परीक्षा ली और फिर चयन हो गया। शुक्ला जी की जगह किसी भी दलित या ओबीसी को भेजा जा सकता था।

देखें वीडियो


शुभांशु शुक्ला समेत तीन अन्य अंतरिक्ष यात्री 18 दिन बाद अंतरिक्ष से धरती पर पहुंच गए हैं। अमेरिका के कैलिफोर्निया के तट पर स्प्लैशडाउन हुआ। सभी सुरक्षित हैं। इस मिशन की सफलता के बाद शुक्ला के परिवार में जबरदस्त खुशी की लहर है। न सिर्फ परिवार में बल्कि हर भारतवासी इस मिशन की सफलता पर खुशी जाहिर कर रहा है।

यह भी पढ़ें : शुभांशु शुक्ला के धरती पर पहुंचते ही खुशी से रो पड़ीं मां, केक काटकर मनाया जश्न

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शुभांशु की वापसी पर खुशी जाहिर करते हुए लिखा कि पूरे देश के साथ ही मैं भी ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का स्वागत करता हूं, वे अपने ऐतिहासिक अंतरिक्ष मिशन से वापस लौटे हैं। ISS पर जाने वाले भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री के तौर पर उन्होंने अपने समर्पण, साहस और भावना से करोड़ों सपनों को प्रेरित किया है। पीएम मोदी ने यह भी लिखा कि यह हमारे अपने मानव अंतरिक्ष उड़ान मिशन ‘गगनयान’ की दिशा में एक और मील का पत्थर है।

 

First published on: Jul 15, 2025 05:38 PM

संबंधित खबरें