---विज्ञापन---

चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर दिखी इंद्राणी मुखर्जी! शीना बोरा मर्डर केस की आरोपी का ट्रांसफॉर्मेशन देखते रह गए लोग

Sheena bora murder case: शीना बोरा मर्डर केस की आरोपी इंद्राणी मुखर्जी चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर नजर आई है। 2022 में इंद्राणी और उसके पति को कोर्ट से जमानत मिल गई थी। इंद्राणी पर आरोप है कि उसने अपनी बेटी शीना बोरा का मर्डर किया।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Oct 13, 2023 07:38
Share :
Sheena Bora, Murder Case, Chandigarh International Airport

Sheena bora murder case: शीना बोरा मर्डर केस आपको शायद याद होगा। जिसने कुछ साल पहले पूरे देश में सुर्खियां बटोरी थीं। इस मामले में मीडिया एक्जीक्यूटिव इंद्राणी मुखर्जी का नाम सामने आया था। जिसके बाद इंद्राणी को 7 साल तक जेल में रहना पड़ा। आरोप था कि इंद्राणी मुखर्जी ने अपने पूर्व पति संजीव खन्ना के साथ मिलकर अपनी बेटी शीना को मौत के घाट उतारा है। मामले में दोनों आरोपियों को 2022 में बेल मिल गई थी। अब एक वीडियो और फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं। जिसमें इंद्राणी मुखर्जी नजर आ रही है।

बताया जा रहा है कि ये वीडियो चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट का है। जिसमें इंद्राणी का लुक लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। इंद्राणी ने मर्डर मामले में हवाला दिया था कि शीना बोरा आगे की पढ़ाई के लिए अमेरिका गई है। इस मामले में कोर्ट के सामने गुवाहाटी एयरपोर्ट की वीडियो फुटेज पेश की गई थी। जिसके बाद इंद्राणी और संजीव खन्ना को जमानत मिली थी। इंद्राणी ने मामले पर अपनी किताब अनब्रोकन भी लिखी है। इस किताब में अपनी जिंदगी से जुड़े कुछ पहलू इंद्राणी ने शेयर किए हैं। बताया है कि कैसे जेल में इतना लंबा समय गुजारा।

यह भी पढ़ें-Operation Ajay: इजरायल से 212 भारतीयों को लेकर दिल्ली पहुंची फ्लाइट, छात्रों के चेहरे पर दिखी वतन वापसी की खुशी

सुप्रीम कोर्ट ने इंद्राणी को पिछले साल बेल दी थी। अब चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर इंद्राणी सफेद प्लाजो पैंस और बेज टॉप में नजर आई है। हालांकि वीडियो के बारे में पुष्टि नहीं हो सकी है कि ये किसका है। लेकिन नेटिजंस इसे इंद्राणी की ही बता रहे हैं। इंद्राणी का लुक लोगों को हैरान कर रहा है। वह खुले बालों में ब्लैक चश्मा लगाए एयरपोर्ट पर जाती दिख रही है। अपनी ऑटो बायोग्राफी में इंद्राणी ने जेल में रहते हुए अनुभवों के बारे में बताया था। बताया था कि कैसे बुरे समय में खुद को संभाला। कहा था कि मेरी डांस में रूचि रही है।

पीटर मुखर्जी से 2019 में लिया था तलाक

अब इंद्राणी एक एनजीओ से जुड़ी है, जो जेल से छूटी महिलाओं के लिए काम करता है। 2019 में इंद्राणी और उसके पति पीटर मुखर्जी का भी डिवॉर्स हो चुका है। जेल जाने के बाद दोनों के रिश्ते बिगड़े थे। आरोप है कि शीना बोरा का इंद्राणी के बेटे राहुल मुखर्जी से संबंध था। जिसके बार मर्डर की प्लानिंग की गई। शीना को इंद्राणी ने अपनी बहन के रूप में पेश किया था, लेकिन असल में वह उसकी पहली बेटी थी। अपनी बायोग्राफी में शीना ने पूर्व पतियों सिद्धार्थ, संजीव खन्ना और पीटर मुखर्जी का जिक्र किया है। इसके अलावा इस बात का भी जिक्र किया है कि उसके सौतेले पिता ने यौन उत्पीड़न किया था।

First published on: Oct 13, 2023 07:38 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें