---विज्ञापन---

देश

हरियाणा के सीनियर IPS ऑफिसर वाई पूरन कुमार ने की सुसाइड, घर पर मारी खुद को गोली

हरियाणा के सीनियर IPS ऑफिसर वाई पूरन कुमार ने सुसाइड कर लिया. उन्होंने चंडीगढ़ के सेक्टर-11 स्थित अपने सरकारी आवास पर खुद को गोली मार ली.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Oct 7, 2025 16:15

IPS officer Y Puran Kumar suicide: हरियाणा के सीनियर IPS ऑफिसर वाई पूरन कुमार ने सुसाइड कर लिया. उन्होंने चंडीगढ़ के सेक्टर-11 स्थित अपने सरकारी आवास पर खुद को गोली मार ली. चंडीगढ़ पुलिस मौके पर पहुंच गई है. फिलहाल सुसाइड करने के कारण का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है. चंडीगढ़ पुलिस की SSP कंवरदीप कौर मौके पर पहुंची हैं. मिली जानकारी के अनुसार, उनकी पत्नी आईएएस अधिकारी हैं और वर्तमान में जापान में मुख्यमंत्री नायब सैनी के साथ हैं.

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल मामले की जांच जारी है.

---विज्ञापन---

नहीं मिला कोई सुसाइड नोट

मिली जानकारी के अनुसार, उनकी पत्नी आईएएस अधिकारी हैं और इस समय मुख्यमंत्री नायब सैनी के साथ जापान दौरे पर हैं. प्रशासन ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने भी पूरे क्षेत्र को घेर लिया है. मौके पर ADGP पूरन सिंह के पास से कोई सुसाइड नहीं मिला है. पुलिस अधिकारी घटनास्थल और आस-पास के सीसीटीव फुटेज की जांच कर रहे हैं.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

बता दें, ADGP पूरन की पत्नी अमनीत पी. कुमार 2001 बैच की हरियाणा कैडर की अधिकारी हैं. वो नागरिक उड्डयन और भविष्य विभाग की कमिश्नर और सचिव के पद पर कार्यरत हैं. इसके अलावा, उन्हें विदेशी सहयोग का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है. वहीं, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आत्महत्या के पीछे के कारणों का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है लेकिन पता लगाने की कोशिश जारी है. सभी संभावित पहलुओं को देखा जा रहा है. जल्द ही घटना का निष्पक्ष खुलासा किया जाएगा. पुलिस और प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि लोग अफवाहों पर ध्यान न दें.

नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. इसके अलावा आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां पर आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी.)

First published on: Oct 07, 2025 03:06 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.