Sanjay Nirupam Vice President Election: उपराष्ट्रपति चुनाव में यूपीए उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को हार का सामना करना पड़ा। उन्हें 300 वोट मिले। जबकि एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने 452 वोटों के साथ जीत दर्ज की। चुनाव में विपक्ष की ओर से करीब 15 सांसदों ने क्रॉस वोटिंग भी की। इसे लेकर संजय निरुपम का बड़ा दावा किया है। उनका कहना है कि उद्धव ठाकरे के 5 सांसदों ने क्रॉस वोटिंग की थी।
शरद पवार की पार्टी के सांसदों ने भी की क्रॉस वोटिंग
निरुपम ने कहा कि उद्धव ठाकरे की पार्टी ने एनडीए उम्मीदवार के लिए वोट किया। शिवसेना (शिंदे) गुट के उपनेता और प्रवक्ता संजय निरुपम ने मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये दावा किया। उन्होंने कहा कि शरद पवार की पार्टी के सांसदों ने भी एनडीए उम्मीदवार राधाकृष्णन को वोट दिया।
ये भी पढ़ें: उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष को बड़ा झटका, क्रॉस वोटिंग और 15 इनवैलिड वोटों ने चौंकाया
सांसदों के बारे में नहीं चल सकेगा पता
दरअसल, उपराष्ट्रपति चुनाव गोपनीय होता है। इसमें ये पता नहीं चल पाता कि किस सांसद ने किस उम्मीदवार को वोट किया है। इसी के साथ इसे लेकर पार्टियां व्हिप भी जारी नहीं करतीं। यानी पार्टियों को अगर ये पता चल भी जाए कि किसने क्रॉस वोटिंग की है, तब भी सांसदों पर कोई एक्शन नहीं होता। संभवतया इसी बात का फायदा उठाकर सांसदों ने क्रॉस वोटिंग कर दी, लेकिन इन सांसदों के बारे में सिर्फ कयास ही लगाए जा सकते हैं।
ये भी पढ़ें: उपराष्ट्रपति चुनाव में NDA की जीत
क्या रहा था उपराष्ट्रपति चुनाव में वोटों का गणित?
बात की जाए उपराष्ट्रपति चुनाव में वोटों के गणित की तो कुल 767 सांसदों ने वोट किया था। इसमें से 15 इनवैलिड रहे। सीपी राधाकृष्णन को 452 वोट मिले तो वहीं बी. सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट हासिल हुए। बीजेडी, बीआरएस और एसएडी ने चुनाव से दूरी बनाई थी। क्रॉस वोटिंग को लेकर एनडीए ने जहां इसे अपनी जीत बताया है तो वहीं विपक्ष का कहना है कि इससे खास फर्क नहीं पड़ा। सुदर्शन रेड्डी को पहले के चुनाव के मुकाबले ज्यादा वोट मिले। ये विपक्ष की एकजुटता का प्रतीक है। बहरहाल, अब सीपी राधाकृष्णन नए उपराष्ट्रपति होंगे। वह 12 सितंबर को शपथ लेंगे।