Sabse Bada Sawal, 23 July 2023: मैं हूं गरिमा सिंह। आज जिस सीट पर मैं बैठी हूं। यहां से हर दिन पूछा जाता है देश का सबसे बड़ा सवाल। आपने लगातार कई वर्षों तक यहां जिस चेहरे को देखा, उन्होंने आपके दिल, दिमाग और दुनिया में एक बेहद खास जगह बनाई और उससे भी ज्यादा भरोसा पैदा किया। बदले में आप सब ने भी उन्हें भरपूर प्रेम से नवाजा। क्योंकि इस सीट से हमेशा आप सबके हक का सवाल पूछा गया। आज से ये जिम्मेदारी मैं संभाल रही हूं।
जानती हूं कि बगैर लाग लपेट, बगैर द्वेष-अनुराग और बगैर किसी पूर्वाग्रह के समाज के आखिरी पायदान पर खड़े इंसान की तरफ से सत्ता के सबसे ऊंचे सिंहासन से सवाल पूछना कितनी बड़ी जिम्मेदारी का काम है। एक पत्रकार के तौर पर ये मेरी परीक्षा है कि मैं गरिमा सिंह इस नई पारी को पूरी ईमानदारी, निष्ठा और निष्पक्षता के साथ निभाऊं। बस आप साथ रहिएगा।
सबसे बड़ा सवाल Live देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें…
आज के ‘सबसे बड़ा सवाल’ में मैं बात करने जा रही हूं, मिशन 2024 की। लोकसभा चुनाव होने में अभी तकरीबन एक साल का समय बचा हुआ है, लेकिन अभी से ही सियासी मंच सजने लगा है। बीजेपी की अगुवाई वाली 38 दलों की एनडीए लगातार तीसरी बार सत्ता में बने रहने के लिए अपने कुनबे को मजबूत करने में जुटी है तो विपक्षी पार्टियां भी जोर अजमाइस में पीछे नहीं हैं। विपक्षी पार्टियां 10 साल बाद एकबार फिर सत्ता में वापसी का सपना देख रही हैं। इसी कड़ी में 26 दलों वाले विपक्ष ने INDIA नाम से महागठबंधन बनाया है।