Sabse Bada Sawal, 09 May 2023: नमस्कार, मैं हूं संदीप चौधरी। आज सबसे बड़ा सवाल में मैं बात करने वाला हूं पाकिस्तान की। हमारी बातचीत बंद है। रिश्तों पर बर्फ जमी है। पाकिस्तान जब तक आतंकवाद को पालना-पोषना बंद नहीं करेगा, हम उससे बातचीत नहीं करना चाहते हैं। भारत ने यह साफ कहा है। लेकिन जिस तरह आज पाकिस्तान से तस्वीरें आईं उस पर बात करना जरूरी हो जाता है। हम बातचीत बंद कर सकते हैं, लेकिन पड़ोसी नहीं बदल सकते। आज क्या हुआ?
इमरान खान इस्लामाबाद हाईकोर्ट पहुंचे। उनका बायोमीट्रिक होना था। वहां पाकिस्तानी रेंजर्स पहुंच गए। उन्होंने खिड़कियां तोड़ दीं और इमरान खान को धर दबोचा। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के नेता आरोप लगा रहे हैं कि इमरान खान के साथ मारपीट की गई। उनके वकील के माथे पर चोट के निशान साफ देखे जा सकते हैं। गर्दन से पकड़कर इमरान खान को गाड़ी में बिठाया और राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो ले गए। तर्क दिया गया कि अल कादिर ट्रस्ट से जुड़े केस में एक मई को समन जारी किया, लेकिन कोई जवाब नहीं दिया। आरोप है कि 50 अरब रुपए का घोटाला हुआ है। उधर, हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस आग बबूला हो गए। उन्होंने कहा कि यह क्या हो रहा है। उन्होंने पुलिस प्रमुख और गृह सचिव को तलब कर लिया। दोनों अफसर हाजिर हुए और बताया कि सबकुछ कानूनन हो रहा है।
पाकिस्तान में 75 साल में से 35 साल तक फौज ने शासन किया है। इमरान खान का राजनीतिक करियर क्या खत्म हो जाएगा? और इसके मायने भारत के लिए क्या है? गिरफ्तार हुए इमरान, किधर जा रहा है पाकिस्तान? पाकिस्तान में फिर फौजी हुकूमत? देखिए सबसे बड़ी बहस…
यह भी पढ़ें: Imran Khan Arrest: इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद PAK में बवाल, डमी एयरक्रॉफ्ट-रेडियो स्टेशन को किया आग के हवाले