---विज्ञापन---

देश

Sabse Bada Sawal: 2024 की तैयारी में विपक्ष और NDA एकजुट, जानें कौन किस पर भारी?

Sabse Bada Sawal, 09 July 2023: नमस्कार, मैं हूं संदीप चौधरी। आज सबसे बड़ा सवाल में मैं बात करने वाला हूं विशुद्ध राजनीति की। पीएम मोदी अमेरिका और मिस्र के दौरे के बाद भारत लौटे। भोपाल में एक नारा मजबूत किया कि बूथ मजबूत करो पार्टी मजबूत होगी। अब सवाल यह उठने लगा है कि […]

Author Edited By : Bhola Sharma Updated: Jul 10, 2023 15:06
Sabse Bada Sawal, Sandeep Chaudhary Show, 2024 Loksabha Election, NDA Vs Opposition
Sabse Bada Sawal

Sabse Bada Sawal, 09 July 2023: नमस्कार, मैं हूं संदीप चौधरी। आज सबसे बड़ा सवाल में मैं बात करने वाला हूं विशुद्ध राजनीति की। पीएम मोदी अमेरिका और मिस्र के दौरे के बाद भारत लौटे। भोपाल में एक नारा मजबूत किया कि बूथ मजबूत करो पार्टी मजबूत होगी। अब सवाल यह उठने लगा है कि किसका खेमा ज्यादा मजबूत दिख रहा है। एनडीए या विपक्षी महागठबंधन की। यदि विपक्ष एकजुट हुआ तो बीजेपी के सामने परेशानी खड़ी होगी। मगर पानी तेजी से बह रहा है।

अब कांग्रेस आलाकमान हरकत में आती दिख रही है। उसे समझ में आ गया है कि विपक्षी अगुवाई की जिम्मेदारी उसके कंधो पर है। शिमला में बैठक होनी थी, लेकिन अब बेंगलुरु में होगी। छत्तीसगढ़ में टीएस सिंह देव को उप मुख्यमंत्री बनाया गया है। राजस्थान में भी अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच शांति बनाने की कवायद चल रही है। मध्य प्रदेश में कमलनाथ के हाथों कमान है। तो आज का सबसे बड़ा सवाल है कि 2024 की तैयारी…कौन किस पर भारी? वन टू वन फाइट…मुकाबला होगा टाइट? देखिए बड़ी बहस

---विज्ञापन---

 

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खड़गे का बड़ा आरोप, बोले- जैन मुनि की हत्या को सांप्रदायिक बनाना चाहती है भाजपा

First published on: Jul 10, 2023 03:06 PM

संबंधित खबरें