TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

देश

पुतिन के भारत दौरे की तारीख आई सामने, रूसी राष्ट्रपति के साथ हो सकती हैं बड़ी डील

Russian President Vladimir Putin: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दिसंबर माह में भारत की राजकीय यात्रा पर आएंगे. बताया जा रहा है कि रोसकांग्रेस द्वारा दिसंबर के पहले सप्ताह में रूस-भारत फोरम के पूर्ण सत्र आयोजित होगा.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Nov 12, 2025 17:36
Russian President, Vladimir Putin, Russian President Vladimir Putin, Su-57, Indian Army, Air Defence System-S400, PM Narendra Modi, रूसी राष्ट्रपति, व्लादिमीर पुतिन, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, सुखाई-57, भारतीय सेना, एयर डिफेंस सिस्टम-S400, पीएम नरेन्द्र मोदी
ब्लादिमीर पुतिन

Russian President Vladimir Putin: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दिसंबर माह में भारत की राजकीय यात्रा पर आएंगे. बताया जा रहा है कि रोसकांग्रेस द्वारा दिसंबर के पहले सप्ताह में रूस-भारत फोरम के पूर्ण सत्र आयोजित होगा. पुतिन इस कार्यक्रम में भी भाग लेंगे. वहीं इसको लेकर क्रेमलिन ने भी जानकारी दी थी कि पुतिन दिसंबर महीने में भारत आएंगे. अब रोसकांग्रेस ने जानकारी दी है कि वह 5 दिसंबर को भारत आएंगे. भारत में यात्रा के दौरान उनसे रक्षा सहयोग को लेकर भी बात होने उम्मीद जताई जा रही है.

2021 दिसंबर के बाद पुतिन का भारत दौरा

रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा के दौरान एयर डिफेंस सिस्टम-S400 और लड़ाकू विमान Su-57 की खरीद पर भी बात हो सकती है. इससे पहले 2021 दिसंबर को उन्होंने भारत का दौरा किया था. ऐसे में उनकी इस यात्रा को भारत और रूस के संबधों के लिहाज से भी बेहद अहम माना जा रहा है. क्योंकि अमेरिका द्वारा भारत पर रूस से तेल ना खरीदने के लिए भी दबाव बना जा रहा है. ब्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा पर अमेरिका भी नजर रहेगी. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पुतिन की अक्टूबर माह में फोन पर भी बात हुई थी. फोन पर बात के दौरान दोनों ही नेताओं ने रूस और भारत के बीच बेहतर रिश्ते होने की बात कही थी.

---विज्ञापन---

सुखाई-57 की डील पर लग सकती है भी मुहर

दिल्ली में रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन की भारत के अधिकारियों से भी बातचीत होगी. उम्मीद जताई जा रही है कि इस दौरान फाइटर जेट सुखाई-57 की डील पर भी मुहर लग सकती है. भारतीय वायुसेना अपने खेमे में लड़ाकू विमानों को संख्या को बढ़ाने का प्रयास करेगी. वहीं एचएएल के पास इस विमान को बनाने के लिए बुनियादी ढांचा पहले से है. इसके अलावा रूस भी भारत के साथ इस विमान की तकनीक और सोर्स कोड साझा करने के लिए तैयार है. वहीं पाकिस्तान के खिलाफ संघर्ष में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले एयर डिफेंस सिस्टम S-400 को भी खरीदने के लिए तैयार है.

यह भी पढ़ें- Russia-Ukraine War : पुतिन को मिला अमेरिका के सबसे ‘दुश्मन’ का साथ, यूक्रेन की बढ़ी टेंशन

---विज्ञापन---
First published on: Nov 12, 2025 05:24 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.