Republic Day celebrations: 74वां गणतंत्र दिवस समारोह में एक हजार विशेष अतिथियों को आमंत्रित किया गया है। इन special invitees में सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना और कर्तव्य पथ के मजदूर, सब्जी वाला, रिक्शा चालक, छोटी किराना दुकान के मालिक, दूध बूथ कार्यकर्ता आदि शामिल होंगे।
और पढ़िए –कानून मंत्री बोले- जनता जजों के ‘काम’ को देख रही है, सोशल मीडिया के युग में कुछ छिपा नहीं
Workers of Central Vista, Kartavya Path among special invitees on R-Day celebrations
Read @ANI Story | https://t.co/s3Xw5tmV04#RepublicDay #KartavyaPath #CentraVistaWorkers pic.twitter.com/GsyRXMvQOH
---विज्ञापन---— ANI Digital (@ani_digital) January 23, 2023
समारोह देखने का मौका नहीं मिलता उनके लिए यह प्रयास
रक्षा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जिन लोगों को गणतंत्र दिवस समारोह देखने का मौका नहीं मिलता, उनके लिए विशेष प्रयास किया गया है। इस वर्ष फिर से सभी क्षेत्रों के लोगों को कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस समारोह में आमंत्रित किया गया है।
और पढ़िए –Video: विमान में यात्री ने महिला क्रू मेंबर को छुआ, फिर क्या हुआ, देखें वीडियो
इन लोगों को किया गया आमंत्रित
सूत्रों के मुताबिक लगभग 1,000 विशेष आमंत्रित लोग होंगे जिनमें स्कूल बैंड प्रतियोगिता फाइनलिस्ट की आठ टीमें शामिल हैं। इसके आदिवासी समुदायों के लोग, दिव्यांगजन, वीर गाथा विजेता, मिस्र और जापानी प्रतिनिधिमंडल, इंटरपोल यंग ग्लोबल पुलिस लीडर्स प्रोग्राम के प्रतिभागी, दिल्ली सरकार के स्कूलों के बच्चे और अन्य लोगों आमंत्रित किए गए हैं।
6 फीट की दूरी रहेगी, कोविड प्रोटोकॉल का होगा पालन
जानकारी के मुताबिक कोविड-19 प्रतिबंधों के कारण इस वर्ष आगंतुकों की संख्या में काफी कमी आई है। आगंतुकों की सुरक्षा के लिए, केवल दोहरे टीकाकरण लगा चुके लोगों को ही को आमंत्रण की अनुमति दी गई है। वहीं, मेहमानों में बैठने की व्यवस्था इस तरह की गई है कि उनमें 6 फीट की दूरी बनी रहे। लोगों से मास्क पहनने और अन्य कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने का अनुरोध किया गया है। इसके अलावा गणतंत्र दिवस समारोह को देखते हुए नई दिल्ली इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।
और पढ़िए –देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें