---विज्ञापन---

Ram Mandir Ayodhya: दिसंबर 2024 तक पूरा होगा ‘राम दरबार’, निर्माणकार्य पर आया बड़ा अपडेट

Ram Mandir Ayodhya: मंदिर परिसर की परिक्रमा दीवार 795 मीटर की होगी। इसके अलावा मंदिर के पहली और दूसरी मंजिल पर राम दरबार का निर्माणकार्य जल्द शुरू किया जाएगा।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Feb 3, 2024 11:17
Share :
Nripendra Mishra
नृपेंद्र मिश्रा

Ram Mandir Ayodhya: अयोध्या राम मंदिर परिसर में निर्माणकार्य दोबारा शुरू होने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्व प्रधान सचिव और श्रीराम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने कहा-राम मंदिर में एक बार फिर से निर्माण कार्य शुरू किया जा रहा है। उनका कहना था कि अब मंदिर में ‘परकोटा’ का काम पूरा होना है। यहां बता दें कि किसी भी चीज की सुरक्षा के लिए उसके चारों तरफ बनाई जाने वाली दीवार को परकोटा कहा जाता है।

---विज्ञापन---

795 मीटर की होगी परिक्रमा दीवार 

समिति के अध्यक्ष ने कहा- यह परिक्रमा दीवार 795 मीटर की होगी, जिसका काम तत्काल शुरू किया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने बताया कि मंदिर के निचले चबूतरे पर प्रतिमा का काम भी शुरू किया जाएगा। वहीं, उनका कहना था कि मंदिर के पहली और दूसरी मंजिल पर राजा राम के ‘दरबार’ का काम भी शुरू होना है, जिसे दिसंबर 2024 में पूरा कर लिए जाने का अनुमान है।

25 लाख लोग कर चुके रामलला का दर्शन

जानकारी के अनुसार राम मंदिर का करीब 2.7 एकड़ की जमीन पर निर्माणकार्य हो रहा है। रामलला गर्भगृह के अलावा अभी मंदिर परिसर में सात और मंदिर बनाए जाने हैं। इसके अलावा राम दरबार, परिक्रमा मार्ग समेत मंदिर परिसर के अन्य काम पूरे किए जाने हैं। यहां बता दें कि 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी। 23 जनवरी से यहां आम लोगों को प्रवेश दिया गया है। रोजाना यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। अभी तक करीब 25 लाख लोग रामलला के दर्शन कर चुके हैं और 1 फरवरी तक राम मंदिर में मौजूद दान पेटियों में तकरीबन 8 करोड़ का दान मिला है। इसके अलावा तकरीबन 3.50 करोड़ रुपए का दान श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पास ऑनलाइन आया है।

ये भी पढ़ें: छात्र के निलंबन के बाद एनआईटी कालीकट में बढ़ा तनाव; राम मंदिर से क्या है कनेक्शन?

HISTORY

Written By

Amit Kasana

First published on: Feb 03, 2024 11:17 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें