---विज्ञापन---

छात्र के निलंबन के बाद एनआईटी कालीकट में बढ़ा तनाव; राम मंदिर से क्या है कनेक्शन?

NIT Calicut Suspends Student Protested On Ram Mandir consecration Day: तनाव बढ़ने के बाद संस्थान ने छात्र के निलंबन पर कुछ समय के लिए रोक लगा दी है।

Edited By : Gaurav Pandey | Updated: Feb 2, 2024 18:29
Share :
Students Protesting in NIT Calicut Campus
Students Protesting in NIT Calicut Campus

NIT Calicut Suspends Student Who Protested On Day Of Ram Mandir consecration : नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) कालीकट के एक छात्र को सस्पेंड कर दिया गया है। इसके बाद संस्थान में तनाव की स्थिति गंभीर हो गई है। छात्र के खिलाफ यह एक्शन इसलिए लिया गया क्योंकि पिछले महीने अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दिन उसने विरोध-प्रदर्शन किया था। हालांकि, इस कार्रवाई के खिलाफ छात्र की अपील पर फैसला लिए जाने तक निलंबन को होल्ड पर रख दिया गया है।

---विज्ञापन---

22 जनवरी को क्या हुआ था

संस्थान में इंजीनियरिंग अंतिम वर्ष के छात्र वैसाख प्रेमकुमार के निलंबन के बाद से कैंपस में तनाव की स्थिति बनी हुई है। इसके खिलाफ कई छात्रों ने प्रदर्शन भी किया है। दरअसल, मामला यह है कि बीती 22 जनवरी को छात्रों के एक समूह ने साइंस एंड स्पिरिचुएलिटी क्लब के बैनर के तहत संस्थान के गेट पर भारत का भगवा रंग में रंगा एक नक्शा बनाया था। प्रेमकुमार समेत कुछ छात्रों ने इसका विरोध किया था। उन्होंने एक तख्ती पर यह भी लिखा था कि भारत राम राज्य नहीं है। इसके बाद छात्रों के बीच हाथापाई की स्थिति भी बन गई थी।

निलंबन वापस लेने की मांग

इसके बाद 31 जनवरी को इंस्टीट्यूट के डीन ऑफ स्टूडेंट्स वेलफेयर ने वैसाख प्रेमकुमार को एक साल के लिए सस्पेंड करने का निर्णय लिया था। उन्होंने प्रेमकुमार को परिसर में अराजकता उत्पन्न करने और संस्थान की छवि धूमिल करने का जिम्मेदार ठहराया था। गुरुवार को छात्र संगठनों ने इस निलंबन को वापस लेने की मांग के साथ विरोध प्रदर्शन किया था। इसे लेकर तनाव बढ़ने पर संस्थान ने प्रेमकुमार के निलंबन को तब तक के लिए होल्ड करने का फैसला लिया जब तक इस एक्शन के खिलाफ उनकी अपील पर सुनवाई नहीं हो जाती।

ये भी पढ़ें: जगद्गुरु रामभद्राचार्य की तबीयत अचानक बिगड़ी

ये भी पढ़ें: अयोध्या के लिए आठ शहरों से उड़ेंगी नई फ्लाइट्स

ये भी पढ़ें: दुकान में EVM मशीन मिलने का सच आया सामने

HISTORY

Edited By

Gaurav Pandey

First published on: Feb 02, 2024 06:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें