Devendra Fadnavis Rajya Sabha Election 2024 Maharashtra: साल 2022 में महाराष्ट्र में राज्यसभा चुनाव के वक्त बीजेपी के नेता और तत्कालीन नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने ऐसा खेल खेला कि शिवसेना और उद्धव ठाकरे को एक बड़ा झटका देते हुए उनकी राज्यसभा की सीट छीन ली। कुछ ऐसा ही खेल 27 फरवरी को होने वाले महाराष्ट्र के राज्यसभा चुनाव में दिखाई दे सकता है। देवेंद्र फडणवीस से अशोक चव्हाण के कांग्रेस छोड़ने पर पूछा गया तो फडणवीस ने कहा- आगे-आगे देखो होता है क्या।
लगभग 41 वोट का कोटा बन चुका है
महाराष्ट्र में विधानसभा की 288 सीटें हैं। मौजूदा समय में 286 विधायक हैं। शिवसेना शिंदे गुट के सांगली आटपाडी के विधायक अनिल बाबर और बीजेपी के अकोला पश्चिम सीट के विधायक गोवर्धन शर्मा का निधन हो चुका है। इसलिए राज्यसभा चुनाव के लिए 40.86 यानी लगभग 41 वोट का कोटा बन चुका है। बीजेपी के पास 104 विधायक हैं और अन्य 13 निर्दलीय विधायकों का वोट उन्हें मिलेगा यानी राज्यसभा की तीन सीट बीजेपी जीत रही है।
#WATCH | Maharashtra Deputy CM Devendra Fadnavis says, "Several tall leaders of other parties want to join BJP. Especially, several Congress leaders are in touch with us because of the behaviour of the senior leaders. They are feeling suffocated in their party…Who all are in… pic.twitter.com/7rUk9AeTsS
— ANI (@ANI) February 12, 2024
---विज्ञापन---
कांग्रेस की बढ़ सकती हैं मुश्किलें
वहीं एकनाथ शिंदे की शिवसेना के पास 39 विधायक हैं, 10 निर्दलीय विधायकों का वोट उन्हें मिलेगा। शिवसेना भी एक सीट वहां पर जीतेगी। कुछ यही गणित एनसीपी अजीत पवार गुट का है। अजित के पास 42 विधायक है और उनका दावा है और चार विधायक उनके समर्थन में आएंगे। एनसीपी भी राज्यसभा की एक सीट जीत रही है। वहीं कांग्रेस के पास 45 विधायक हैं, लेकिन अशोक चव्हाण के इस्तीफे के बाद राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं।
राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस को वोट टूटने का खतरा
खबर है कि अशोक चव्हाण के साथ चार विधायक पार्टी को अलविदा कह सकते हैं। अनुमान ये भी है कि कांग्रेस के 45 में से पांच विधायक, जिसमें खुद अशोक चव्हाण शामिल हैं। वह वोट नहीं करेंगे। ऐसे में कांग्रेस की संख्या 40 हो जाती है। बांद्रा ईस्ट से कांग्रेस के विधायक जीशान सिद्दीकी अजीत पवार के गुण गाते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस की वोट 39 तक सिमट रहे हैं। इतना ही नहीं 2022 के ही विधान परिषद चुनाव में कांग्रेस के वोट टूटे थे, तो इस बार के राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस को वोट टूटने का खतरा सता रहा है।
आगे-आगे देखो होता है क्या…
देवेंद्र फडणवीस ने कहा- आगे-आगे देखो होता है क्या… इसका मतलब साफ है कि महाराष्ट्र में राज्यसभा की छठी सीट जीतने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। महा विकास आघाडी के खाते में एक भी सीट नहीं रहेगी यानी महाराष्ट्र की राज्यसभा की 6 सीटों में राज्यसभा की चार सीट बीजेपी जीत सकती है तो वहीं एक सीट शिंदे की शिवसेना और एक सीट अजीत पवार की एनसीपी को मिलेगी।
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में खेला! अशोक चव्हाण के बाद कांग्रेस के एक और नेता का इस्तीफा, चव्हाण बोले- दो दिन में तय करूंगा भूमिका