के जे श्रीवत्सन, जयपुर: जालोर में दलित छात्र की मौत के बाद रविवार को पुलिस और प्रशासन के अधिकारी बच्चे के घर के बाहर मौजूद रहे। जिले में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं, लेकिन स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। अब यहां पथराव की खबर सामने आई है।
दलित छात्र की मौत के मामले को लेकर पुलिस प्रशासन समझाइश कर रहा था। परिजन अड़े थे कि 50 लाख का मुआवजा मिले। इसके साथ ही एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी मिले और स्कूल की मान्यता रद्द हो। परिजनों का ये भी कहना था कि इन तीनों घोषणाओं को मुख्यमंत्री अभी ट्वीट करें।
मांगे पूरी करें
परिजनों और वहां मौजूद सामाजिक संगठनों के लोगों ने कहा कि यदि मांगे पूरी नहीं हुईं, तो शव नहीं उठने देंगे। प्रशासन ने समझाइश की, लेकिन भीम आर्मी के कुछ लोगों ने अपशब्द कहना शुरू कर दिया। इसके बाद पुलिस और परिजनों के बीच झड़प हो गई। सामाजिक संगठन और परिजनों ने पथराव करना शुरू कर दिया। कई गाड़ियों के शीशे टूट गए और कई पुलिसकर्मियों और स्थानीय लोगों को चोटें आई हैं।
(Valium)
Edited By