Monu Manesar: के जे श्रीवत्सन, जयपुर; नासिर और जुनैद हत्याकांड मामले को पुलिस की जांच जारी है। इस बीच हत्याकांड को लेकर राजस्थान के डीजीपी उमेश मिश्रा का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि प्रत्यक्ष रूप से मोनू मानेसर की हत्याकांड में भूमिका नहीं थी। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि हत्याकांड के पीछे सहयोग या गाइडेंस को लेकर जांच चल रही है।
अप्रत्यक्ष रूप से भूमिका की जांच जारी
डीजीपी ने कहा- मोनू मानेसर की अप्रत्यक्ष रूप से तो कोई भूमिका नहीं है, इसके लिए जांच जारी है। इसकी जांच के लिए शुरुआत में हमारी टीम हरियाणा गई थी। डीजीपी ने आगे कहा कि हमें इस मामले में हरियाणा पुलिस का पूरा सहयोग मिला है। हालांकि डीजीपी ने आगे कहा कि ये इंटेलिजेंस से जुड़ा मामला है। इसलिए हरियाणा पुलिस सहयोग कर रही है या नहीं कर रही है यह पब्लिकली कहना ठीक नहीं होगा। हमने उनसे सहयोग का आग्रह किया है। हो सकता है उनकी इंटेलिजेंस भी कमजोर हो।
क्या है नासिर जुनैद हत्याकांड?
गौरतलब है कि 15 फरवरी को हरियाणा के भिवानी के लोहारू में भरतपुर के जुनैद और नासिर का कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया था। इसके बाद उन्हें जींद की गौशाला में ले जाया गया। जहां दोनों के साथ जमकर मारपीट की गई। फिर उन्हें लोहारू में सुनसान जगह पर ले जाकर बोलेरो सहित जिंदा जलाया गया। इस घटना के अगले दिन 16 फरवरी को दोनों गुमशुदा लोगों की जली हुई गाड़ी और कंकाल हरियाणा के भिवानी जिले में मिले थे।