नई दिल्ली: राजस्थान के बाड़मेर में भारतीय वायुसेना का एक लड़ाकू विमान मिग-21 गुरुवार रात को हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में भारतीय वायुसेना के दोनों पायलटों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि विमान रूटीन सोल्टी पर निकला था। ये हादसा बाढ़मेर के बायतु थाना क्षेत्र के भीमडा गांव में हुआ। फिलहाल क्रैश की वजह पता नहीं चल पायी है।
दुर्घटना के बाद क्रैश का वीभत्स वीडियो सामने आया है। वायु सेना ने कहा कि दुर्घटना के बारे में तथ्य इकठ्ठा किए जा रहे हैं। बाड़मेर के जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बताया कि, ‘यह वायु सेना का विमान था जो भीमड़ा गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया।’
और पढ़िए –बड़ा हादसा टला, रनवे से उतरा Indigo का विमान
#WATCH | Rajasthan: A MiG-21 fighter aircraft of the Indian Air Force crashed near Barmer district. Further details regarding the pilots awaited pic.twitter.com/5KfO24hZB6
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) July 28, 2022
भारतीय वायु सेना ने कहा कि दुर्घटना में मिग-21 ट्रेनर विमान के दोनों पायलटों की जान चली गई। भारतीय वायु सेना को गहरा अफसोस है और शोक संतप्त परिवारों के साथ मजबूती से खड़ा है। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है।
एयरफोर्स बताया है कि रात को 9 बजकर 10 मिनट पर विमान हादसा हुआ। इसमें मिग-21 ट्रेनर एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया। बताया गया कि विमान ने ट्रेनिंग के दौरान उड़ान भरी थी। भारतीय वायु सेना ने हादसे में दोनों पायलट की शहीद होने की पुष्टि की है। उधर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने पर भारतीय वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी से बात की।
Defence Minister Rajnath Singh spoke to Indian Air Force chief Air Chief Marshal VR Chaudhari on the crash of MiG-21 fighter aircraft in Barmer. The IAF chief briefed him on the incident in detail.
(File photos) pic.twitter.com/RbwPo80nM0
— ANI (@ANI) July 28, 2022
उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, ‘राजस्थान में बाड़मेर के पास भारतीय वायु सेना के मिग-21 ट्रेनर विमान के दुर्घटना में दो वायु योद्धाओं को खोने से गहरा दुख हुआ। राष्ट्र के प्रति उनकी सेवा को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ है।’
आपको बता दें कि इससे पहले अगस्त 2021 में बाड़मेर में एक और मिग-21 विमान क्रैश हुआ था। यह फाइटर जेट ट्रेनिंग उड़ान पर था। टेक ऑफ के बाद इसमें तकनीकी खराबी आ गई थी और प्लेन एक झोपड़ी पर जा गिरा। हालांकि उस वक्त प्लेन क्रैश होने से पहले पायलट ने खुद को इजेक्ट कर लिया था।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें