---विज्ञापन---

देश

Indore Couple Updates: सुबह आरोपियों को लेकर मेघालय पहुंचेगी पुलिस, कल ही कोर्ट के सामने किया जा सकता है पेश

LIVE Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी का एक वीडियो सामने आया है, जो सोनम से उनकी शादी के समय का है। यह वीडियो सोनम से शादी से पहले का है, जिसमें वे डांस करते दिखे। वीडियो में उनके साथ बहन और भाभी भी नजर आईं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Khushbu Goyal Updated: Jun 10, 2025 23:05
Raja Raghuvanshi Murder Case LIVE Updates
राजा रघुवंशी मर्डर केस के अपडेट्स...

LIVE Raja Raghuvanshi Murder Case Updates: मध्य प्रदेश के इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी मर्डर केस में नया अपडेट सामने आया है। इंस्टाग्राम पर राजा रघुवंशी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो उनकी शादी वाला वीडियो है। सृष्टि रघुवंशी के इंस्टाग्राम अकाउंट से 6 दिन पहले यह वीडियो पोस्ट किया गया था, जिसमें उनके लिए एक भावुक कर देने वाला कैप्शन भी लिखा गया। दूसरी ओर, राजा रघुवंशी मर्डर केस की मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी का 3 दिन का ट्रांजिट रिमांड शिलॉन्ग पुलिस का मिल गया है और उसे लेकर 4 सदस्यीय टीम गाजीपुर से शिलॉन्ग के लिए रवाना हो गई है।

पटना की फुलवारी जेल पहुंची सोनम

सोनम को पटना के रास्ते शिलॉन्ग ले जाया जा रहा है। आज सुबह शिलॉन्ग पुलिस टीम सोनल को लेकर पटना की फुलवारी जेल पहुंची। यहां से सोनम को हवाई जहाज से गुवाहाटी ले जाया जाएगा। सोनम को मध्य प्रदेश पुलिस ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से गिरफ्तार किया है। सोनम पर मेघालय के शिलॉन्ग में हनीमून मनाते समय पति राजा रघुवंशी की हत्या करने का आरोप है। हत्याकांड में सोनम का साथ देने वाले 4 युवकों राज कुशवाहा, विशाल चौहान, आकाश राजपूत, आनंद कुर्मी को भी पुलिस ने दबोच लिया है। आरोप हैं कि सोनम और राज के प्रेम संबंध थे, इसलिए सोनम ने पति राजा की हत्या करवा दी।

---विज्ञापन---

पढ़ें राजा रघवंशी मर्डर केस और हत्यारोपी सोनम से जुड़े आज के पल-पल के लाइव अपडेट्स…

---विज्ञापन---
23:04 (IST) 10 Jun 2025
मेघालय पहुंचने के बाद आरोपियों के साथ आगे क्या होगा?

सोनम को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से और चार आरोपियों को मध्य प्रदेश से हिरासत में लिया गया था। इंदौर पुलिस के अनुसार, सभी आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि मेघालय पहुंचने के बाद आगे क्या होगा? यहां पढ़ें पूरी खबर

21:16 (IST) 10 Jun 2025
कैसे मिजोरम ले जाएंगे चारों आरोपी? सामने आई ये जानकारी

राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में पकड़े गए चारों आरोपियों को लेकर मेघालय पुलिस इंदौर से रवाना हो गई है। तीनों को इंदौर से दिल्ली लाया जाएगा और फिर दिल्ली से तीनों को फ्लाइट के जरिए गोवाहाटी एयरपोर्ट ले जाया जाएगा। यहां से सड़क मार्ग के जरिए शिलांग पहुंचेंगे।

20:50 (IST) 10 Jun 2025
आरोपी को थप्पड़ मारने वाले शख्स ने कहा- इन्हें फांसी होनी चाहिए

20:47 (IST) 10 Jun 2025
इंदौर एयरपोर्ट पर राजा रघुवंशी के हत्या आरोपी को शख्स ने जड़ा थप्पड़

19:47 (IST) 10 Jun 2025
चारों आरोपियों को लेकर मेघालय रवाना हुई पुलिस

18:45 (IST) 10 Jun 2025
राजा रघुवंशी हत्याकांड पर क्या बोले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव?

17:22 (IST) 10 Jun 2025
फ्लाइट से सोनम को लेकर कोलकाता रवाना हुई मेघालय पुलिस

मेघालय पुलिस अभी-अभी सोनम को पटना से लेकर गुवाहाटी के लिए विमान से रवाना हो गई है। विमान पटना एयरपोर्ट से टेक ऑफ कर चुका है। सोनम को सुरक्षा के दृष्टिकोण से चार घंटा पहले ही फुलवारी थाना से निकलकर पटना एयरपोर्ट के अंदर सीआईएसएफ की सुरक्षा में रखा गया था।

सोनम के सुरक्षा में बिहार पुलिस के जवान और अधिकारियों को भी लगाया गया था। सोनम पहले कोलकाता पहुंचेगी फिर वहां से कनेक्टिंग फ्लाइट से गुवाहाटी के लिए रवाना होगी। गुवाहाटी से फिर सड़क मार्ग से मेघालय पुलिस शिलांग जाएगी और उसे कोर्ट में प्रोड्यूस करेगी।

16:59 (IST) 10 Jun 2025
राजा रघुवंशी हत्या के आरोपी विशाल सिंह चौहान के घर छापेमारी

15:25 (IST) 10 Jun 2025
शिलांग पुलिस कर रही इंदौर में सर्चिंग, टीम के इंदौर क्राइम ब्रांच भी मौजूद

राजा रघुवंशी हत्या मामले में इंदौर और शिलांग पुलिस इंदौर में छापेमारी कर रही है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने जिन-जिन जगहों का नाम लिया था, उन जगहों पर छापेमारी हो रही है। एक-एक कर आरोपियों को पुलिस लेकर जा रही है।

14:13 (IST) 10 Jun 2025
Raja Raghuvanshi LIVE Updates: पति के मर्डर के बाद कहां-कहां गई सोनम?

Raja Raghuvanshi LIVE Updates: पुलिस सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर आई है कि पति राजा की हत्या करने के बाद सोनम राज कुशवाहा के गांव फतेहपुर पहुंची थी। गाजीपुर और फतेहपुर के बीच की दूसरी 300 किलोमीटर की है। इंदौर के बाद सोनम वापस गाजीपुर आई थी। वह फतेहपर से गाजीपुर आई, क्योंकि उसे डर था कि उसके फतेहपुर में रुकने से राज के परिजन आरोपी बन सकते थे। पुलिस ने सोनम की कॉल डिटेल से उसकी लोकेशन का पता लगाया।

13:13 (IST) 10 Jun 2025
Raja Raghuvanshi LIVE Updates: आरोपियों के घर पूछताछ के लिए पहुंची पुलिस

Raja Raghuvanshi LIVE Updates: मेघालय पुलिस सोनम को लेकर गुवाहाटी के लिए रवाना हो गई है। इस वक्त सोनम को लेकर मेघालय पुलिस पटना एयरपोर्ट पर है। सिक्योरिटी कड़ी हो गई है। 4 सदस्यीय मेघालय पुलिस की टीम के साथ सोनम है। कुल 5 लोग हैं। गुवाहाटी के लिए फ्लाइट 3 बजकर 55 मिनट पर उड़ान भरेगी, जो वाया कोलकता जाएगी। दूसरी ओर, इंदौर में राज, आकाश, विशाल, आनंद से पूछताछ के बाद मेघालय पुलिस की एक टीम विशाल को लेकर उसके घर पहुंची, जहां वारदात में उसकी भूमिका के सुराग खंगाले जाएंगे।

11:47 (IST) 10 Jun 2025
Raja Raghuvanshi LIVE Updates: राज की गिरफ्तारी के बाद सोनम का सरेंडर

Raja Raghuvanshi LIVE Updates: पुलिस ने दावा किया है कि सोनम ने खुद सरेंडर किया है, क्योंकि उसे पता चल गया था कि राज गिरफ्तार हो चुका है। राज कुशवाह को पुलिस ने इंदौर से दबोचा था। सोनम को उसके ही एक एक दोस्त ने फोन करके पूरे मामले के बारे में बता दिया था। सब कुछ जानने के बाद ही उसने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में ढाबे में पहुंचकर खुद को सरेंडर करने का प्लान बनाया।

10:58 (IST) 10 Jun 2025
Raja Raghuvanshi LIVE Updates: राज कुशवाहा की बहन का बड़ा बयान

Raja Raghuvanshi LIVE Updates: राजा रघुवंशी हत्याकांड में राज कुशवाहा समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। राज कुशवाहा की बहन कहती हैं कि विक्की और राज दोनों मेरे भाई हैं। वे ऐसा कुछ नहीं कर सकते। मेरा भाई राज कहीं नहीं गया। आप उसके ऑफिस वालों से पूछ सकते हैं। मेरी बस यही मांग है कि मेरे भाई को रिहा किया जाए। वह हत्या में शामिल नहीं है। मेरा भाई निर्दोष है...

10:24 (IST) 10 Jun 2025
Raja Raghuvanshi LIVE Updates: राज कुशवाहा की मां का बड़ा बयान

Raja Raghuvanshi LIVE Updates: राजा रघुवंशी हत्याकांड में राज सिंह कुशवाहा समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मुख्य आरोपी सोनम और राज बताए जा रहे हैं। राज की गिरफ्तारी के बाद उसकी मां से मीडिया ने बात की। राज की मां ने कहा कि मेरा बेटा ऐसा कुछ नहीं कर सकता। वह सिर्फ 20 साल का है। वह मेरा सब कुछ है। मेरा बेटा सोनम के भाई की फैक्ट्री में काम करता था। उस पर झूठा आरोप लगाया जा रहा है। मैं सरकार से अनुरोध करती हूं कि उसे निर्दोष साबित किया जाए।

09:34 (IST) 10 Jun 2025
Raja Raghuvanshi LIVE Updates: सोनम रघुवंशी से पूछताछ करेगी शिलॉन्ग पुलिस

Raja Raghuvanshi LIVE Updates: मेघालय के गृह मंत्री प्रेस्टोन टेनसांग राजा रघुवंशी मर्डर केस पर लगातार मीडिया को ब्रीफ दे रहे हैं। राजा का मर्डर 23 मई को हो गया था। सोनम 23 मई को ही शिलॉन्ग से गुवाहाटी पहुंची और गुवाहाटी से ट्रेन में बैठकर उत्तर प्रदेश पहुंची। इस बीच वह कहां-कहां गई और क्या-क्या किया? इस बारे में जानने के लिए शिलॉन्ग पुलिस सोनम से पूछताछ करेगी। मौका-ए-वारदात पर भी सोनम को ले जाया जाएगा। राजा मर्डर केस के सुराग जुटाने के लिए ही सोनम का ट्रांजिट रिमांड लिया गया है। शिलॉन्ग पहुंचते ही सोनम को कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लिया जा सकता है।

08:53 (IST) 10 Jun 2025
Raja Raghuvanshi LIVE Updates: राजा की किराए की एक्टिवा का सुराग मिला

Raja Raghuvanshi LIVE Updates: राजा रघुवंशी की हत्या सोनम की आंखों के सामने की गई। राजा के सिर पर आगे से और पीछे से 2 वार किए गए। दावा है कि आरोपी विशाल चौहान ने राजा के सिर पर पीछे से वार किया। सोनम पूरी वारदात देख रही थी। वारदात अंजाम देते वक्त आरोपी आकाश राजपूत चौकीदारी कर रहा था कि कोई आ न जाए। राजा को मारने से पहले किराए पर ली गई उसकी एक्टिवा छीनी गई थी, जिसका सुराग पुलिस को मिल गया है। जिस बाइक पर आकाश निगरानी कर रहा था, उस बाइक का पता भी शिलॉन्ग पुलिस को मिल गया है।

08:08 (IST) 10 Jun 2025
Raja Raghuvanshi LIVE Updates: शिलॉन्ग ले जाई जा रही सोनम

Raja Raghuvanshi LIVE Updates: राजा रघुवंशी मर्डर केस की मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी को ट्रांजिट रिमांड पर शिलॉन्ग ले जाया जा रहा है। सोनम को लेकर आज पुलिस बिहार होते हुए गुवाहाटी पहुंचेगी, जहां से उसे शिलॉन्ग ले जाया जाएगा। आज सुबह सोनम पटना की फुलवारी जेल पहुंची। इससे पहले बक्सर के आदर्श नगर थाने में सोनम को ले जा रही पुलिस का काफिला 15 मिनट के लिए रुका।

07:39 (IST) 10 Jun 2025
Raja Raghuvanshi LIVE Updates: राजा रघुवंशी की शादी से वीडियो वायरल

Raja Raghuvanshi LIVE Updates: राजा रघुवंशी की हत्या उसके हनीमून पर की गई। अब राजा की शादी वाले वीडियो वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में राजा डांस करते नजर आए तो एक वीडियो में वे सोनम के साथ शादी की रस्में निभाते नजर आए। सृष्टि रघुवंशी के इंस्टाग्राम अकाउंट से यह वीडियो पोस्ट किए गए हैं।

First published on: Jun 10, 2025 07:21 AM

संबंधित खबरें