सोनम को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से और चार आरोपियों को मध्य प्रदेश से हिरासत में लिया गया था। इंदौर पुलिस के अनुसार, सभी आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि मेघालय पहुंचने के बाद आगे क्या होगा? यहां पढ़ें पूरी खबर
LIVE Raja Raghuvanshi Murder Case Updates: मध्य प्रदेश के इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी मर्डर केस में नया अपडेट सामने आया है। इंस्टाग्राम पर राजा रघुवंशी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो उनकी शादी वाला वीडियो है। सृष्टि रघुवंशी के इंस्टाग्राम अकाउंट से 6 दिन पहले यह वीडियो पोस्ट किया गया था, जिसमें उनके लिए एक भावुक कर देने वाला कैप्शन भी लिखा गया। दूसरी ओर, राजा रघुवंशी मर्डर केस की मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी का 3 दिन का ट्रांजिट रिमांड शिलॉन्ग पुलिस का मिल गया है और उसे लेकर 4 सदस्यीय टीम गाजीपुर से शिलॉन्ग के लिए रवाना हो गई है।
पटना की फुलवारी जेल पहुंची सोनम
सोनम को पटना के रास्ते शिलॉन्ग ले जाया जा रहा है। आज सुबह शिलॉन्ग पुलिस टीम सोनल को लेकर पटना की फुलवारी जेल पहुंची। यहां से सोनम को हवाई जहाज से गुवाहाटी ले जाया जाएगा। सोनम को मध्य प्रदेश पुलिस ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से गिरफ्तार किया है। सोनम पर मेघालय के शिलॉन्ग में हनीमून मनाते समय पति राजा रघुवंशी की हत्या करने का आरोप है। हत्याकांड में सोनम का साथ देने वाले 4 युवकों राज कुशवाहा, विशाल चौहान, आकाश राजपूत, आनंद कुर्मी को भी पुलिस ने दबोच लिया है। आरोप हैं कि सोनम और राज के प्रेम संबंध थे, इसलिए सोनम ने पति राजा की हत्या करवा दी।
पढ़ें राजा रघवंशी मर्डर केस और हत्यारोपी सोनम से जुड़े आज के पल-पल के लाइव अपडेट्स…
राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में पकड़े गए चारों आरोपियों को लेकर मेघालय पुलिस इंदौर से रवाना हो गई है। तीनों को इंदौर से दिल्ली लाया जाएगा और फिर दिल्ली से तीनों को फ्लाइट के जरिए गोवाहाटी एयरपोर्ट ले जाया जाएगा। यहां से सड़क मार्ग के जरिए शिलांग पहुंचेंगे।
#watch | Indore | Sushil Lakwani says, "I have hit him (one of the accused in Raja Raghuvanshi case) because I am angry that a resident of Indore was killed. They (the accused) should be hanged till death. The woman killed the man with full planning." pic.twitter.com/Ol64q7yYQG
— ANI (@ANI) June 10, 2025
#watch | A bystander outside Indore airport tried to hit one of the accused in the Raja Raghuvanshi case while he was being taken inside the airport by Shillong Police pic.twitter.com/q6S7rTe2Qz
— ANI (@ANI) June 10, 2025
#watch | Indore, MP | The four accused in the Raja Raghuvanshi murder case are being taken to Shillong by Shillong Police after obtaining their seven-day transit remand for further investigation in the case pic.twitter.com/bp4MTOj9B9
— ANI (@ANI) June 10, 2025
#watch भोपाल: राजा रघुवंशी हत्याकांड पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "सोनम रघुवंशी-राजा रघुवंशी की घटना समाज के लिए एक सबक होने के साथ-साथ बहुत ही दर्दनाक घटना है। इससे हमें कई सबक मिलते हैं। जब दो परिवार शादी के जरिए एक साथ आते हैं, तो बहुत ही बारीकी से चीजों का… pic.twitter.com/Tbfr0skVzH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 10, 2025
मेघालय पुलिस अभी-अभी सोनम को पटना से लेकर गुवाहाटी के लिए विमान से रवाना हो गई है। विमान पटना एयरपोर्ट से टेक ऑफ कर चुका है। सोनम को सुरक्षा के दृष्टिकोण से चार घंटा पहले ही फुलवारी थाना से निकलकर पटना एयरपोर्ट के अंदर सीआईएसएफ की सुरक्षा में रखा गया था।
सोनम के सुरक्षा में बिहार पुलिस के जवान और अधिकारियों को भी लगाया गया था। सोनम पहले कोलकाता पहुंचेगी फिर वहां से कनेक्टिंग फ्लाइट से गुवाहाटी के लिए रवाना होगी। गुवाहाटी से फिर सड़क मार्ग से मेघालय पुलिस शिलांग जाएगी और उसे कोर्ट में प्रोड्यूस करेगी।
#watch | Raja Raghuvanshi murder case | Shillong Police, along with Indore Crime Branch, today conducted a search at the Indore residence of one of the four accused, Vishal Singh Chauhan. https://t.co/HsAekDLTIf pic.twitter.com/HfPTnX9Cjy
— ANI (@ANI) June 10, 2025
राजा रघुवंशी हत्या मामले में इंदौर और शिलांग पुलिस इंदौर में छापेमारी कर रही है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने जिन-जिन जगहों का नाम लिया था, उन जगहों पर छापेमारी हो रही है। एक-एक कर आरोपियों को पुलिस लेकर जा रही है।
Raja Raghuvanshi LIVE Updates: पुलिस सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर आई है कि पति राजा की हत्या करने के बाद सोनम राज कुशवाहा के गांव फतेहपुर पहुंची थी। गाजीपुर और फतेहपुर के बीच की दूसरी 300 किलोमीटर की है। इंदौर के बाद सोनम वापस गाजीपुर आई थी। वह फतेहपर से गाजीपुर आई, क्योंकि उसे डर था कि उसके फतेहपुर में रुकने से राज के परिजन आरोपी बन सकते थे। पुलिस ने सोनम की कॉल डिटेल से उसकी लोकेशन का पता लगाया।
Raja Raghuvanshi LIVE Updates: मेघालय पुलिस सोनम को लेकर गुवाहाटी के लिए रवाना हो गई है। इस वक्त सोनम को लेकर मेघालय पुलिस पटना एयरपोर्ट पर है। सिक्योरिटी कड़ी हो गई है। 4 सदस्यीय मेघालय पुलिस की टीम के साथ सोनम है। कुल 5 लोग हैं। गुवाहाटी के लिए फ्लाइट 3 बजकर 55 मिनट पर उड़ान भरेगी, जो वाया कोलकता जाएगी। दूसरी ओर, इंदौर में राज, आकाश, विशाल, आनंद से पूछताछ के बाद मेघालय पुलिस की एक टीम विशाल को लेकर उसके घर पहुंची, जहां वारदात में उसकी भूमिका के सुराग खंगाले जाएंगे।
Raja Raghuvanshi LIVE Updates: पुलिस ने दावा किया है कि सोनम ने खुद सरेंडर किया है, क्योंकि उसे पता चल गया था कि राज गिरफ्तार हो चुका है। राज कुशवाह को पुलिस ने इंदौर से दबोचा था। सोनम को उसके ही एक एक दोस्त ने फोन करके पूरे मामले के बारे में बता दिया था। सब कुछ जानने के बाद ही उसने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में ढाबे में पहुंचकर खुद को सरेंडर करने का प्लान बनाया।
Raja Raghuvanshi LIVE Updates: राजा रघुवंशी हत्याकांड में राज कुशवाहा समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। राज कुशवाहा की बहन कहती हैं कि विक्की और राज दोनों मेरे भाई हैं। वे ऐसा कुछ नहीं कर सकते। मेरा भाई राज कहीं नहीं गया। आप उसके ऑफिस वालों से पूछ सकते हैं। मेरी बस यही मांग है कि मेरे भाई को रिहा किया जाए। वह हत्या में शामिल नहीं है। मेरा भाई निर्दोष है...
#watch | Indore, MP: Four people have been arrested in the Raja Raghuvanshi murder case, including Raj Kushwaha.Raj Kushwaha's sister, says "Vicky and Raj both are my brothers. They can never do something like this. My brother Raj did not go anywhere. You can ask the people at… pic.twitter.com/EHeQ2WKPIH
— ANI (@ANI) June 10, 2025
Raja Raghuvanshi LIVE Updates: राजा रघुवंशी हत्याकांड में राज सिंह कुशवाहा समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मुख्य आरोपी सोनम और राज बताए जा रहे हैं। राज की गिरफ्तारी के बाद उसकी मां से मीडिया ने बात की। राज की मां ने कहा कि मेरा बेटा ऐसा कुछ नहीं कर सकता। वह सिर्फ 20 साल का है। वह मेरा सब कुछ है। मेरा बेटा सोनम के भाई की फैक्ट्री में काम करता था। उस पर झूठा आरोप लगाया जा रहा है। मैं सरकार से अनुरोध करती हूं कि उसे निर्दोष साबित किया जाए।
#watch | Indore, Madhya Pradesh | Four people have been arrested in the Raja Raghuvanshi murder case, including Raj Singh Kushwaha.Raj Kushwaha's mother says, "My son cannot do anything like this. He is just 20 years old... He is my everything... My son worked in Sonam's… pic.twitter.com/twqpT2JC28
— ANI (@ANI) June 10, 2025
Raja Raghuvanshi LIVE Updates: मेघालय के गृह मंत्री प्रेस्टोन टेनसांग राजा रघुवंशी मर्डर केस पर लगातार मीडिया को ब्रीफ दे रहे हैं। राजा का मर्डर 23 मई को हो गया था। सोनम 23 मई को ही शिलॉन्ग से गुवाहाटी पहुंची और गुवाहाटी से ट्रेन में बैठकर उत्तर प्रदेश पहुंची। इस बीच वह कहां-कहां गई और क्या-क्या किया? इस बारे में जानने के लिए शिलॉन्ग पुलिस सोनम से पूछताछ करेगी। मौका-ए-वारदात पर भी सोनम को ले जाया जाएगा। राजा मर्डर केस के सुराग जुटाने के लिए ही सोनम का ट्रांजिट रिमांड लिया गया है। शिलॉन्ग पहुंचते ही सोनम को कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लिया जा सकता है।
Raja Raghuvanshi LIVE Updates: राजा रघुवंशी की हत्या सोनम की आंखों के सामने की गई। राजा के सिर पर आगे से और पीछे से 2 वार किए गए। दावा है कि आरोपी विशाल चौहान ने राजा के सिर पर पीछे से वार किया। सोनम पूरी वारदात देख रही थी। वारदात अंजाम देते वक्त आरोपी आकाश राजपूत चौकीदारी कर रहा था कि कोई आ न जाए। राजा को मारने से पहले किराए पर ली गई उसकी एक्टिवा छीनी गई थी, जिसका सुराग पुलिस को मिल गया है। जिस बाइक पर आकाश निगरानी कर रहा था, उस बाइक का पता भी शिलॉन्ग पुलिस को मिल गया है।
Raja Raghuvanshi LIVE Updates: राजा रघुवंशी मर्डर केस की मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी को ट्रांजिट रिमांड पर शिलॉन्ग ले जाया जा रहा है। सोनम को लेकर आज पुलिस बिहार होते हुए गुवाहाटी पहुंचेगी, जहां से उसे शिलॉन्ग ले जाया जाएगा। आज सुबह सोनम पटना की फुलवारी जेल पहुंची। इससे पहले बक्सर के आदर्श नगर थाने में सोनम को ले जा रही पुलिस का काफिला 15 मिनट के लिए रुका।
#watch | Raja Raghuvanshi murder case | Patna, Bihar: Inside visuals from Patna's Phulwari Sharif Police Station where Sonam Raghuvanshi has been kept.She is being taken to Shillong by Meghalaya Police on a transit remand pic.twitter.com/EzoBEEkCWh
— ANI (@ANI) June 10, 2025
Raja Raghuvanshi LIVE Updates: राजा रघुवंशी की हत्या उसके हनीमून पर की गई। अब राजा की शादी वाले वीडियो वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में राजा डांस करते नजर आए तो एक वीडियो में वे सोनम के साथ शादी की रस्में निभाते नजर आए। सृष्टि रघुवंशी के इंस्टाग्राम अकाउंट से यह वीडियो पोस्ट किए गए हैं।