नई दिल्ली: रेलयात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। इस त्यौहार के सीजन में भारतीय रेलवे ने 179 जोड़ी विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय किया है। यह ट्रेन देश के अलग-अलग राज्यों में आवाजाही करेंगी।
अभी पढ़ें – Trains At a Glance: आज जारी होगा रेलवे का नया टाइम टेबल, यहां जानें ट्रेनों का नया शेड्यूल
Indian Railways to run 179 special train services (in pairs) during the ongoing festive season.
---विज्ञापन---Crowd management at major stations is being prioritised, says Railways.
— ANI (@ANI) October 4, 2022
रेलवे अधिकारियों ने कहा कि त्यौहारों में यात्रियों की संख्या बढ़ेगी। ऐसे में प्रमुख स्टेशनों पर भीड़ प्रबंधन को प्राथमिकता दी जा रही है। भीड़ नियंत्रित रहे। इसलिए ट्रेन छूटने से पहले लोगों को प्लेटफार्म पर भेजना, गेट व एस्केलेटर के पास प्लेटफार्म तय करना आदि बातों का ध्यान दिया जा रहा है।
अभी पढ़ें – गांधीनगर और मुंबई के बीच चली देश की तीसरी ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’, पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक प्रमुख स्टेशनों पर एक कंट्रोल रूम होगा। जिसमें संचालन, व्यवसायिक, इलेक्ट्रिक आदि हर विभाग का एक कर्मचारी होगा। त्यौहरों के समय कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई गई है। साफ-सफाई के साथ भीड़ वाले रूट पर ट्रेनों की संख्या बढ़ाई गई है। स्टैंडबॉय में क्लोन ट्रेन रखीं गई हैं।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें