---विज्ञापन---

देश

नए साल पर वियतनाम पहुंचे राहुल गांधी, लौटते ही ‘मनरेगा बचाओ’ अभियान में उतरेंगे कांग्रेस सासंद

कांग्रेस नेता राहुल गांधी नए साल की शुरुआत में वियतनाम की यात्रा पर हैं, जिसको लेकर बीजेपी ने तंज कसा है.कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक लौटते ही राहुल गांधी ‘मनरेगा बचाओ अभियान’ की रैलियों और चुनावी राज्यों के दौरों में शामिल होंगे. (पढ़िये रमन कुमार की रिपोर्ट )

Author Edited By : Palak Saxena
Updated: Jan 2, 2026 22:51


कांग्रेस नेता राहुल गांधी नए साल की शुरुआत में छुट्टियां मनाने वियतनाम गए हैं. वहां से लौटने के तुरंत बाद वे ‘ मनरेगा बचाओ अभियान ‘ की रैलियों में शामिल होंगे. यह जानकारी कांग्रेस नेताओं के हवाले से सामने आई है. इससे पहले राहुल गांधी 1 जनवरी को राजस्थान के रणथम्भौर में अपने भांजे रेहान वाड्रा की सगाई के जश्न में शामिल हुए थे. बीजेपी का राहुल के दौरे पर तंज बीजेपी ने राहुल गांधी की इस यात्रा पर तंज कसते हुए कहा है कि वे जर्मनी और वियतनाम की यात्राओं के बीच रणथम्भौर में कुछ समय बिताने का मौका पाकर सौभाग्यशाली हैं.

राहुल गांधी के वियतनाम दौरे पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने चुटकी ली है. बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने इस पर तंज कसते हुए कहा, ‘हम सौभाग्यशाली हैं कि राहुल गांधी को जर्मनी और वियतनाम की दो जरूरी विदेश यात्राओं के बीच रणथम्भौर में कुछ समय बिताने का मौका मिला. ऐसा लगता है कि कांग्रेस का नेतृत्व अब आते-जाते ही मिल जाता है.’

---विज्ञापन---

मनरेगा बचाओ अभियान’ रैलियों में शामिल होंगे राहुल

हालांकि, कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि राहुल गांधी अपनी छुट्टियों से लौटते ही तुरंत ‘मनरेगा बचाओ अभियान’ से जुड़ी रैलियों में शामिल हो जाएंगे. इसके अलावा, राहुल गांधी आने वाले समय में होने वाले 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों वाले राज्यों का दौरा भी जनवरी में कर सकते हैं. इसको लेकर कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और पार्टी महासचिव जयराम रमेश शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके विस्तार से बताने वाले हैं कि पांच जनवरी से होने वाले कार्यक्रम की क्या रूप रेखा होगी और राहुल गांधी समेत कौन नेता कहाँ मनरेगा का नाम बदलने के विरोध में होने वाले कार्यक्रम में शिरकत करने वाले हैं .

---विज्ञापन---
First published on: Jan 02, 2026 07:46 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.