---विज्ञापन---

देश

‘राहुल गांधी हमें न धमकाएं’, चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता के बयान की ऐसे खोली पोल

चुनाव आयोग ने एक बयान पर राहुल गांधी को घेर लिया है। आयोग ने राहुल गांधी पर मिसलीडिंग का आरोप लगाया है। कहा कि राहुल गांधी बार-बार डराते धमकाते हैं। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Raghav Tiwari Updated: Aug 2, 2025 09:10
क्रेडिट- सोशल मीडिया।

Rahul Gandhi VS Election Commission: कांग्रेस नेता राहुल गांधी को चुनाव आयोग पर एक बयान भारी पड़ गया। चुनाव आयोग ने राहुल गांधी पर मिसलीडिंग का आरोप लगाया है। आयोग ने कहा कि राहुल गांधी बार-बार डराते धमकाते हैं। यह राहुल का बेहद गैर-जिम्मेदाराना तरीका है। आयोग ने पिछले चुनावों का जिक्र करते राहुल गांधी के बयान की पोल खोल दी है।
दरअसल, कांग्रसे नेता राहुल गांधी ने मतदाता पुनरीक्षण (SIR) पर कहा था कि यह प्रक्रिया वोट चोरी के लिए है। इस चोरी में चुनाव आयोग भी शामिल है। राहुल ने इसमें सबूत होने का भी दावा किया था।

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने SIR को वोट चोरी की प्रक्रिय बताया था। कहा था कि वोट चोरी में चुनाव आयोग भी शामिल है। मैं 100% प्रूफ के साथ कह रहा हूं। जांच में चुनाव आयोग मदद नहीं कर रहा। हमने 6 महीने लगाकर एक जांच कराई है। राहुल ने दावा कि जांच में उन्हें जो मिला वो एटम बम है। चुनाव आयोग में जो भी यह काम कर रहे हैं, हम उन्हें छोड़ेंगे नहीं। कुछ भी हो जाए, क्योंकि आयोग हिंदुस्तान के खिलाफ काम कर रहा है।

यह भी पढ़ें: Bihar Election 2025: मतदाता सूची हुई जारी, वेबसाइट पर ऐसे देखें अपना नाम

---विज्ञापन---

कांग्रेस ने चुनाव परिणाम के खिलाफ याचिका दायर नहीं की

आयोग ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 को पूरा हुए 1 साल से ज्यादा का समय हो चुका है। चुनाव परिणामों के खिलाफ 10 याचिकाएं आईं थी। लेकिन कांग्रेस के किसी भी उम्मीदवार ने कोई आपत्ति दर्ज नहीं कराई। आयोग ने बताया कि जनप्रतिनिधत्व, 1951 की धारा 80 में चुनाव परिणामों को चुनौती देने का अधिकार है।

कांग्रेस को दी गई अंतिम सूची, फिर भी आपत्ति नहीं

आयोग ने बताया कि निर्वाचक नामावली का प्रारूप और अंतिम सूची सभी राजनीतिक दलों के साथ ही कांग्रेस को भी दी गई थी। लेकिन कांग्रेस ने उसके खिलाफ कोई आपत्ति दर्ज कराई।

यह भी पढ़ें: Bihar Election 2025: तेजस्वी यादव की बैठक में क्यों नहीं आए मुकेश सहनी? पाला बदलने की चल रही तैयारी!

First published on: Aug 02, 2025 09:10 AM

संबंधित खबरें