Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ रविवार सुबह साढ़े बजे से केरल के हरिपद से आगे बढ़ी। यात्रा की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आईं। एक वीडियो में राहुल गांधी सड़क के दोनों ओर इंतजार कर रहे लोगों का अभिवादन करते देखे गए। कुछ अन्य वीडियो में राहुल मार्च से ब्रेक लेते हुए रास्ते में एक होटल में चाय का आनंद लेते हुए देखे गए।
एक अन्य वीडियो जो चर्चा में बना हुआ है जिसमें राहुल गांधी यात्रा के 11वें दिन एक छोटी बच्ची को सैंडल पहनाते हुए दिख रहे हैं। वीडियो को महिला कांग्रेस की कार्यवाहक अध्यक्ष नेट्टा डिसूजा ने ट्विटर पर शेयर किया। डिसूजा ने हिंदी में कैप्शन में लिखा, “सादगी और प्यार। देश को एक रखने के लिए दोनों की जरूरत है।”
राहुल गांधी ने बच्ची को पहनाया सैंडल, Social Media पर वायरल हुआ वीडियो#BharatJodoYatra @RahulGandhi @INCIndia @bharatjodo pic.twitter.com/IbBHUzegxE
— News24 (@news24tvchannel) September 18, 2022
राहुल गांधी ने की बच्ची की मदद
डिसूजा की ओर से शेयर किए गए वीडियो में राहुल गांधी को पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ चलते देखा जा सकता है। इसी बीच राहुल गांधी अचानक रूक जाते हैं और एक छोटी बच्ची को सैंडल पहनाते हैं। दरअसल, बच्ची का सैंडल निकल गया था जिसे राहुल गांधी ने पहनाने में मदद की।
डिसूजा की ओर से शेयर किए गए वीडियो को हजारों व्यूज और लाइक्स मिल चुके हैं। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने राहुल गांधी की प्रशंसा की है। एक यूजर ने लिखा, “एक सच्चे दिल वाला आदमी”। एक अन्य यूजर ने कहा, “काफी भावुक क्षण! इतना शुद्ध!”
राहुल गांधी के साथ कई नेता रहे मौजूद
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, मार्च के दौरान रमेश चेन्निथला, के मुरलीधरन, कोडिकुन्निल सुरेश, के सी वेणुगोपाल और विपक्ष के नेता वी डी सतीसन समेत सीनियर नेताओं को मार्च के पहले चरण में राहुल गांधी के साथ चलते हुए देखा गया।
कुट्टनाड में किसानों से मुलाकात करेंगे राहुल गांधी
कांग्रेस के सीनियर नेता जयराम रमेश ने ट्विटर पर जानकारी दी कि राहुल गांधी कुट्टनाड के किसानों से मुलाकात करेंगे। रमेश ने ट्वीट किया, “भारत जोड़ो यात्रा में शामिल लोग 13 किलोमीटर की दूरी चलकर ओट्टाप्पना के श्री कुरुत्तु भगवती मंदिर में रुकेंगे। यहां राहुल गांधी कुट्टनाड और पड़ोसी जिले के किसानों के साथ बातचीत करेंगे।”
बता दें कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा 21 और 22 सितंबर को एर्नाकुलम जिले से होकर 23 सितंबर को त्रिशूर पहुंचने वाली है। यह 26 और 27 सितंबर को पलक्कड़ से गुजरेगी और 28 सितंबर को मलपुरम में प्रवेश करेगी।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें