---विज्ञापन---

Rafale Allegation: PM मोदी का राहुल गांधी पर हमला, बोले- झूठ का पर्दाफाश कर रही HAL की ताकत

Rafale Allegation: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कर्नाटक के तुमकुरु में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के हेलीकॉप्टर फैक्ट्री की नींव रखी। इस दौरान पीएम मोदी ने राफेल के बहाने कांग्रेस और राहुल गांधी पर हमला किया। पीएम मोदी ने कहा, ‘ये वही HAL है, जिसे बहाना बनाकर हमारी सरकार पर तरह तरह के झूठे […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Feb 7, 2023 12:19
Share :
Rafale Allegation, Prime Minister narendra Modi, Congress Leader Rahul Gandhi, Rafale Allegation Pm Narendra Modi, Rahul Gandhi Rafale, HAL, Karnataka News, Karnataka Hindi News
पीएम मोदी ने कहा कि आध्यात्म, ज्ञान-विज्ञान की महान भारतीय परंपरा को कर्नाटक ने सशक्त किया है।

Rafale Allegation: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कर्नाटक के तुमकुरु में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के हेलीकॉप्टर फैक्ट्री की नींव रखी। इस दौरान पीएम मोदी ने राफेल के बहाने कांग्रेस और राहुल गांधी पर हमला किया।

पीएम मोदी ने कहा, ‘ये वही HAL है, जिसे बहाना बनाकर हमारी सरकार पर तरह तरह के झूठे आरोप लगाए गए…आज HAL की ये हेलीकॉप्टर फैक्ट्री, इसकी बढ़ती ताकत बहुत से पुराने झूठों और झूठे आरोप लगाने वालों का पर्दाफाश कर रही है।’

---विज्ञापन---

और पढ़िए – Upendra Kushwaha: नीतीश का उपेंद्र कुशवाहा पर पलटवार- जहां जाना है जाएं, BJP पर लगाया बड़ा आरोप

आम चुनाव में राहुल ने केंद्र सरकार को जमकर घेरा 

दरअसल, 2019 में लोकसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर फ्रांस से 36 राफेल लड़ाकू विमानों की खरीद में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था। उन्होंने दावा किया था कि सरकार ने जेट विमानों के लिए अधिक भुगतान किया है और सौदे के तहत ऑफसेट दायित्वों के लिए एचएएल को देने के बजाय एक विशेष भारतीय उद्योगपति को अनुबंध देकर उसका पक्ष लिया है।

सरकार ने इन आरोपों को खारिज करते हुए दावा किया था कि सौदा प्रतिस्पर्धी मूल्य पर किया गया था और ऑफसेट अनुबंध एक निष्पक्ष और पारदर्शी प्रक्रिया के माध्यम से दिया गया था। यह मामला भारत में राजनीतिक और कानूनी विवादों का विषय रहा है, दोनों पक्षों ने अपने दावों का समर्थन करने के लिए परस्पर विरोधी सबूत पेश किए।

कर्नाटक में अब ड्रोन से लेकर तेजस बन रहा

पीएम मोदी ने कहा, ‘कर्नाटक इनोवेशन (नवाचार) की धरती है। यहां ड्रोन से लेकर तेजस विमान का निर्माण हो रहा है। इन्वेस्टर्स की पहली पसंद ये राज्य बन गया है। वहीं, अब भारत में असॉल्ट राइफल से लेकर विमानवाहक पोत और फाइटर जेट तक बनाए जा रहे हैं।’

और पढ़िए – Adani Row: राहुल गांधी बोले- अडानी के पीछे कौन सी शक्ति, देश को भी पता चले; PM के लिए कही ये बात

उन्होंने कहा, ‘2014 से पहले के 15 सालों में जितना निवेश एयरोस्पेस सेक्टर में हुआ उसका 5 गुना पिछले 8-9 वर्षों में हो चुका है। आज हम अपनी सेना को मेड इन इंडिया हथियार तो दे ही रहे हैं बल्कि हमारा डिफेंस एक्सपोर्ट 2014 की तुलना में कई गुना ज्यादा हो गया है।’

पीएम मोदी ने कहा कि आध्यात्म, ज्ञान-विज्ञान की महान भारतीय परंपरा को कर्नाटक ने सशक्त किया है। इसमें भी तुमकुरु का विशेष स्थान है। सिद्धगंगा मठ की इसमें बहुत बड़ी भूमिका है। संतों के आशीर्वाद से आज कर्नाटक के युवाओं को रोज़गार देने वाले, ग्रामीणों और महिलाओं को सुविधा देने वाले, देश की सेना और मेड इन इंडिया को ताकत देने वाले, सैकड़ों करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है।

पीएम ने बजट को बताया सर्वहितकारी

पीएम ने बजट 2023-24 पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि ये सर्वप्रिय बजट है। सर्वहितकारी बजट है। सर्वसमावेशी बजट है। सर्व-स्पर्शी बजट है। ये भारत के युवा को रोज़गार के नए अवसर देने वाला बजट है। ये भारत की नारीशक्ति की भागीदारी बढ़ाने वाला बजट है।

यह भी पढ़ें: Himachal Avalanche: लाहौल-स्पीति में हिमस्खलन, 3 मजदूर दबे, माइनस तापमान और अंधेरे में दो के शव निकाले

और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Bhola Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Feb 06, 2023 07:10 PM
संबंधित खबरें