नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी मां हीराबेन के काफी करीब थे। गुजरात के मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री बनने के बाद अब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई मौके पर मां हीराबेन से मिलने पहुंच जाते थे। मां-बेटे की मुलाकात की तस्वीरें कुछ दिनों तक चर्चा में रहती थीं।
प्रधानमंत्री हाल ही में गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान अपनी मां हीराबेन से मिले थे। वहीं, हीराबेन आखिरी बार 5 दिसंबर को गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान वोटिंग के दौरान दिखीं थीं।
2014 के लोकसभा चुनाव में जीत के बाद पीएम मोगी अपनी मां से आशिर्वाद लेने पहुंचे थे।
मोदी इसी साल गुजरात दौरे पर गए थे तब उन्होंने अपनी मां से मुलाकात की। इस दौरान दोनों ने साथ में खाना भी खाया था।
और पढ़िए –हीराबेन के निधन पर ममता बनर्जी ने जताया दुख, प्रधानमंत्री मोदी से बोलीं- आपकी मां मतलब हमारी मां
पीएम अपनी मां को दिल्ली लेकर आए थे। पहली बार वो उनके आवास पर आई थीं। इस दौरान वो मां को अपना गार्डन घुमाते देखे गए।
हीराबेन 18 जून 2022 को अपना 99वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर पीएम उनसे मिलने पहुंचे।
नरेंद्र मोदी गुजरात के सीएम बने। इसके बाद देश के पीएम लेकिन उनकी मां हीराबेन ने हमेशा से सत्ता की चमक-दमक से दूरी बनाए रखी थी।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें