New Parliament Building: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार की शाम अचानक नए संसद भवन पहुंच गए। उन्होंने यहां इंजीनियर्स के साथ विभिन्न निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। पीएम के साथ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी मौजूद थे। पीएम मोदी ने करीब एक घंटे का वक्त नए संसद में बिताया।
पीएम मोदी ने लोकसभा और राज्यसभा में आने वाली फैसिलिटी का अवलोकन किया। इसके साथ उन्होंने संसद भवन के निर्माण में लगे श्रमिकों से भी मुलाकात की। बता दें कि पीएम मोदी ने 10 दिसंबर 2020 को नए संसद भवन की आधारशिला रखी थी। इसके अक्टूर 2022 तक पूरा होने की उम्मीद है।
5 तस्वीरों में देखें पीएम मोदी का दौरा

पीएम मोदी ने नए संसद भवन का शिलान्यास दिसंबर 2020 में किया था। इसका निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है।

नए संसद का निर्माण करीब 65 हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में हुआ है। यह भवन ऑडियो-विजुअल सिस्टम से लैस है।

नए संसद का निर्माण लोटस थीम की डिजाइन पर किया गया है। राज्यसभा हॉल में 384 सीटों की क्षमता है। वहीं, लोकसभा में 888 सीटें लगाई गई हैं।

नए संसद भवन को टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड द्वारा बनाया जा रहा है। इसमें बड़ा हॉल, लाइब्रेरी, पार्किंग है।

नए संसद भवन को पुराने भवन के बगल में बनाया गया है। पुराने संसद भवन को धरोहर के रूप में रखा जाएगा। पुराने संसद को अंग्रेजों ने 1927 में बनवाया था। उसे बनवाने में 6 साल लगे थे।
यह भी पढ़ें: भोपाल में सात घंटे रहेंगे PM मोदी, कमांडर सम्मेलन में करेंगे शिरकत, वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाएंगे हरी झंडी


 
 










