---विज्ञापन---

देश

PM मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच फोन पर हुई बात, गाजा शांति योजना के लिए दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बात कर गाजा शांति योजना की सफलता पर उन्हें बधाई दी. मोदी ने बताया कि दोनों नेताओं ने व्यापार वार्ता में हुई प्रगति की समीक्षा की और आने वाले समय में करीबी संपर्क बनाए रखने पर सहमति जताई. इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने इज़राइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू से भी बातचीत की और बंधकों की रिहाई तथा गाजा के लोगों को मानवीय सहायता बढ़ाने पर हुए समझौते का स्वागत किया.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Oct 9, 2025 22:50
Donald Trump Spoke With PM Modi
पीएम नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति से फोन पर की बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बात की प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, “अपने मित्र राष्ट्रपति ट्रंप से बात की और ऐतिहासिक गाजा शांति योजना की सफलता पर उन्हें बधाई दी. व्यापार वार्ता में हुई अच्छी प्रगति की भी समीक्षा की। आने वाले हफ्तों में निकट संपर्क में रहने पर सहमति बनी.”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह भी बताया कि ट्रम्प के साथ व्यापार बातचीत पर भी चर्चा की है. इस मुद्दे पर आने वाले समय में करीबी संपर्क बनाए रखने पर सहमति बनी है.

---विज्ञापन---

इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि राष्ट्रपति ट्रंप के गाजा शांति योजना के तहत हुई प्रगति पर बधाई देने के लिए अपने मित्र, प्रधानमंत्री नेतन्याहू को फोन किया. हम बंधकों की रिहाई और गाजा के लोगों को मानवीय सहायता बढ़ाने पर हुए समझौते का स्वागत करते हैं. इस बात पर जोर दिया कि दुनिया में कहीं भी किसी भी रूप या स्वरूप में आतंकवाद अस्वीकार्य है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा गुरुवार को यह घोषणा किए जाने के कुछ ही घंटों बाद कि इज़राइल और हमास ने “हमारी शांति योजना के पहले चरण पर हस्ताक्षर कर दिए हैं.” भारत ने इस घटनाक्रम का स्वागत किया और प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के सशक्त नेतृत्व की प्रशंसा की.

यह भी पढ़ें: 24 घंटों के अंदर गाजा में सीजफायर, इजरायल सरकार ने किया बड़ा ऐलान!

समझौते पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि यह शांति समझौता युद्धग्रस्त गाजा पट्टी में स्थायी शांति का मार्ग प्रशस्त करेगा. हम राष्ट्रपति ट्रंप की शांति योजना के पहले चरण पर हुए समझौते का स्वागत करते हैं. यह प्रधानमंत्री नेतन्याहू के सशक्त नेतृत्व का भी प्रतीक है. हमें उम्मीद है कि बंधकों की रिहाई और गाजा के लोगों को मानवीय सहायता में वृद्धि से उन्हें राहत मिलेगी और स्थायी शांति का मार्ग प्रशस्त होगा.

First published on: Oct 09, 2025 08:57 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.