---विज्ञापन---

देश

हिमाचल के बाढ़ पीड़ितों के लिए 1500 करोड़ की सहायता, पीएम मोदी ने की घोषणा

हिमाचल के बाढ़ पीड़ितों के लिए 1500 करोड़ की सहायता, पीएम मोदी ने की घोषणा

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : sachin ahlawat Updated: Sep 9, 2025 16:44
Himachal Pradesh News, Himachal Pradesh Latest News, Himachal Pradesh Flood, Aerial Survey, PM Narendra Modi, Kangra, Relief Fund, हिमाचल प्रदेश न्यूज, हिमाचल प्रदेश ताजा खबर, हिमाचल प्रदेश बाढ़, हवाई सर्वेक्षण, पीएम नरेन्द्र मोदी, कांगड़ा, सहायता राशि
पीएम मोदी बाढ़ग्रस्त इलाकों की जानकारी लेते हुए

Himachal Pradesh News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में हुए नुकसान की समीक्षा के लिए दौरा किया। इस दौरान पीएम ने हिमाचल प्रदेश के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए 1500 करोड़ रुपये की सहायता की घोषणा की है। इससे पहले पीएम ने हिमाचल के बाढ़ ग्रस्त इलकों का हवाई सर्वेक्षण किया और कांगड़ा में एक आधिकारिक बैठक करके राहत और पुनर्वास उपायों की समीक्षा की।

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई सर्वेक्षण

पीएम मोदी ने मंगलवार को पहले हिमाचल प्रदेश के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया। इस दौरान उन्होने प्रदेश के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति को देखा और बादल फटने, बारिश और भूस्खलन से हुए नुकसान की समीक्षा की। इसके बाद, पीएम मोदी ने कांगड़ा में एक आधिकारिक बैठक की। बैठक में राहत और पुनर्वास उपायों की समीक्षा के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश में हुए नुकसान का आकलन भी किया गया।

मृतकों के परिजनों को 2 लाख, गंभीर घायलों को 50 हजार रुपये

प्रधानमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के बाढ़ पीड़ितों के लिए 1500 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की। इस सहायता राशि से बाढ़ और प्राकृतिक आपदा में मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि दिए जाने की भी घोषणा की है। वहीं एसडीआरएफ और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की दूसरी किस्त अग्रिम रूप से जारी की जाएगी। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मंजूरी, राष्ट्रीय राजमार्गों का जीर्णोद्धार, प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष के तहत राहत का प्रावधान और पशुधन के लिए मिनी किट भी जारी किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश में मानसून का कहर जारी, अब तक 366 लोगों की मौत

First published on: Sep 09, 2025 03:59 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.