PM Narendra Modi Gujarat Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 2 दिवसीय दौरे पर गुजरात पहुंचे। पीएम यहां का महेसाणा में भव्य स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री ने यहां लगभग 6000 करोड़ रुपए की लगात से बनी विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। पीएम यहां कई कार्यक्रमों में हिस्सा भी लेंगे। वे आज सुबह साढ़े 9 बजे अहमदाबाद पहुंचे थे और वहां से बनासकांठा के अंबाजी मंदिर के लिए रवाना हुए। यहां उन्होंने मां अंबे के दर्शन किए। पीएम ने दाभोदा गांव में एक जनसभा को संबोधित किया। वे 30-31 अक्टूबर तक गुजरात में ही रहेंगे।
क्या कहा पीएम मोदी ने
PM मोदी ने कहा कि यहां आने से पहले मुझे अंबाजी मंदिर के दर्शन करने का मौका मिला… जिस तरह से ‘गब्बर’ पर्वत (अंबाजी गांव के पश्चिम में एक छोटी पहाड़ी को देवी का मूल स्थान माना जाता है) को विकसित किया जा रहा है, मैंने कल ‘मन की बात’ में इसके बारे में बात की थी। आज लगभग 6000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की घोषणा की गई है। ये परियोजनाएं किसानों को मज़बूत करेंगी। इनसे पूरे देश के साथ कनेक्टिविटी बनेगी। इन परियोजनाओं से मेहसाणा के आसपास के सभी जिले लाभान्वित होंगे।
ये भी पढ़ें-केरल धमाके में 4 IED का हुआ यूज, आरोपी ने ऑनलाइन सीखा था बम बनाना; क्या था ब्लास्ट का मकसद?
गोविंद गुरुजी का किया जिक्र
पीएम मोदी ने कहा गोविंद गुरुजी का पूरा जीवन भारत की आजादी और आदिवासी समुदाय की सेवा के लिए बीता। उनका सेवा और राष्ट्रवाद इतना मजबूत था कि उन्होंने बलिदानों की एक परंपरा शुरू की और वह बलिदानों के एक प्रतीक बन गए। पिछले वर्ष हमारी सरकार ने मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्तर पर विकसित किया।
आलू को लेकर क्या कहा पीएम ने
पीएम ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तरी गुजरात के आलू पूरी दुनिया में मशहूर हैं। यहां निर्यात गुणवत्ता वाले आलू पैदा होते हैं। आलू से पैदा होने वाले उत्पाद दुनिया भर में निर्यात होते हैं। उन्होंने कहा कि डीसा को आलू की जैविक खेती के केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है। बनासकांठा में आलू प्रसंस्करण संयंत्र स्थापित हैं। हमारे आलू उत्पादक किसानों ने रेतीली मिट्टी से सोना पैदा करने का काम किया है।
ये भी पढ़ें-देश का सबसे बड़ा डेटा लीक! 81 करोड़ लोगों की डिटेल्स को लेकर बड़ा दावा, जानिए पूरा मामला