---विज्ञापन---

अपने 72वें जन्मदिन पर मध्यप्रदेश के कुनो राष्ट्रीय उद्यान का दौरा करेंगे पीएम मोदी

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 72वें जन्मदिन पर 17 सितंबर को मध्यप्रदेश के कुनो राष्ट्रीय उद्यान का दौरा करेंगे। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को अपने जन्मदिन पर कुनो राष्ट्रीय उद्यान का दौरा करेंगे। उसी दिन दक्षिण अफ्रीका से चीतों को पार्क में लाया जाएगा।” […]

Edited By : Pulkit Bhardwaj | Updated: Sep 7, 2022 14:21
Share :
PM Modi
PM Modi

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 72वें जन्मदिन पर 17 सितंबर को मध्यप्रदेश के कुनो राष्ट्रीय उद्यान का दौरा करेंगे। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को अपने जन्मदिन पर कुनो राष्ट्रीय उद्यान का दौरा करेंगे। उसी दिन दक्षिण अफ्रीका से चीतों को पार्क में लाया जाएगा।”

अभी पढ़ें  Lakhimpur Kheri Violence: आशीष मिश्रा की जमानत याचिका पर यूपी सरकार को नोटिस जारी

---विज्ञापन---

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को 17 सितंबर को 16 दिनों की अवधि के लिए सेवा पखवाड़ा (सेवा पखवाड़ा) के रूप में मनाएगी। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पीएम मोदी के जन्मदिन के लिए एक व्यापक कार्यक्रम की योजना बना रहे हैं और इसके लिए उन्होंने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को इसे “सेवा पखवाड़ा” के रूप में मनाने के निर्देश दिए हैं।

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को कार्यक्रमों को लेकर पत्र लिखा है। सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर तक मनाया जाएगा। पार्टी “सेवा पखवाड़ा” के तहत जिला स्तर पर पीएम नरेंद्र मोदी पर प्रदर्शनियों का आयोजन करेगी।

---विज्ञापन---

इसके साथ ही पार्टी “मोदी @20 सपने हुए सकार” पुस्तक के प्रचार-प्रसार की रणनीति भी बना रही है। इस मौके पर रक्तदान शिविर एवं नि:शुल्क जांच शिविर के आयोजन के साथ कृत्रिम अंगों एवं उपकरणों का वितरण किया जायेगा।  पार्टी देश को क्षय रोग (टीबी) मुक्त बनाने के लिए एक साल का कार्यक्रम भी चलाएगी, जिसके तहत हर कोई एक टीबी रोगी को गोद लेगा और एक साल तक उसकी देखभाल करेगा।

भाजपा “सेवा पखवाड़ा” के हिस्से के रूप में COVID-19 बूस्टर खुराक को बढ़ावा देने के लिए एक अभियान भी चलाएगी। पीएम मोदी के जन्मदिन समारोह के लिए आयोजित कार्यक्रमों में वृक्षारोपण अभियान और कई स्वच्छता अभियानों को शामिल किया जाएगा।

अभी पढ़ें Mission 2024: दिल्ली में प्रमुख नेताओं से मिल रहे नीतीश कुमार, बीजेपी ने बुलाई बैठक

जेपी नड्डा ने सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को नमो एप पर कार्यक्रमों की तस्वीरें अपलोड करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने उत्सव के हिस्से के रूप में ‘विविधता में एकता और ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ से संबंधित कार्यक्रमों को बढ़ावा देने का भी निर्देश दिया है।

अभी पढ़ें   देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Edited By

Pulkit Bhardwaj

Edited By

Manish Shukla

First published on: Sep 06, 2022 04:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें