---विज्ञापन---

देश

पीएम मोदी का तीसरा सऊदी अरब दौरा, क्राउन प्रिंस के साथ डिफेंस-इकोनॉमी समेत कई मुद्दों पर होगी बात

PM Modi Saudi Arabia Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दो दिवसीय सऊदी अरब दौरा भारत और सऊदी अरब के बीच रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के तौर पर देखा जा रहा है। इस यात्रा के दौरान वो क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात करेंगे और भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे। साथ ही एजेंडे में व्यापार, निवेश, क्षेत्रीय सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे पर चर्चा शामिल है।

Author Reported By : Kumar Gaurav Edited By : Satyadev Kumar Updated: Apr 22, 2025 10:33
PM Modi Saudi Arabia Visit

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब की दो दिवसीय यात्रा पर मंगलवार को रवाना हो गए। यह दौरा न सिर्फ भारत और सऊदी अरब के बीच रणनीतिक साझेदारी को नई ऊर्जा देने वाला है, बल्कि खाड़ी देशों के साथ भारत के गहरे होते संबंधों का भी प्रतीक है। यह प्रधानमंत्री मोदी का सऊदी अरब का तीसरा दौरा है। यह प्रधानमंत्री मोदी की खाड़ी देश की तीसरी यात्रा है, इससे पहले वह 2016 और 2019 में रियाद जा चुके हैं। गौरतलब है कि इससे पहले भारत के सभी प्रधानमंत्रियों ने मिलकर 7 दशकों में केवल तीन बार ही सऊदी अरब का दौरा किया था। वहीं, प्रधानमंत्री मोदी का यह खाड़ी क्षेत्र के किसी देश का 15वां दौरा है, जो इस बात को रेखांकित करता है कि पिछले एक दशक में भारत ने इस क्षेत्र के साथ अपने राजनीतिक, आर्थिक और सांस्कृतिक संबंधों को कितनी गंभीरता से मजबूत किया है।

भारत-सऊदी संबंधों में नया युग

2014 में सत्ता संभालने के बाद से ही प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्ट वेस्ट’ नीति के तहत खाड़ी देशों के साथ संबंधों को प्राथमिकता दी है। सऊदी अरब, जो कि ऊर्जा, व्यापार, निवेश और भारतीय प्रवासी समुदाय के दृष्टिकोण से भारत के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण देश है, के साथ भारत ने कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं। इनमें रक्षा सहयोग, सुरक्षा, ऊर्जा साझेदारी और निवेश बढ़ाने जैसे विषय शामिल हैं।

---विज्ञापन---

निवेश और रणनीतिक साझेदारी पर रहेगा जोर

प्रधानमंत्री की इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी परिषद की बैठक प्रस्तावित है, जिसमें व्यापार, तकनीक, ऊर्जा, रक्षा और सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में सहयोग को और गहरा करने पर चर्चा होगी। इसके अलावा भारत में सऊदी निवेश को लेकर भी अहम घोषणाएं संभव हैं।

भारतीय समुदाय को भी मिलेगा संदेश

सऊदी अरब में लगभग 26 लाख भारतीय रहते हैं, जो भारत और सऊदी के बीच सांस्कृतिक सेतु का काम करते हैं। प्रधानमंत्री मोदी की यात्राओं में प्रवासी भारतीयों से संवाद एक अहम पहलू रहा है। इस बार भी वे भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे और सरकार की योजनाओं तथा प्रवासी कल्याण के प्रयासों की जानकारी साझा करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह यात्रा सिर्फ एक कूटनीतिक पहल नहीं है बल्कि यह भारत की वैश्विक भूमिका और खाड़ी देशों के साथ बदलते समीकरणों की झलक भी देती है। भारत अब खाड़ी क्षेत्र के साथ संबंधों को केवल तेल और व्यापार तक सीमित नहीं रख रहा बल्कि एक व्यापक रणनीतिक दृष्टिकोण से इन्हें आकार दे रहा है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Satyadev Kumar

Reported By

Kumar Gaurav

First published on: Apr 22, 2025 10:31 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें