PM Modi In Kerala: पीएम नरेंद्र मोदी का आज तिरुवनंतपुरम पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया है। पीएम ने तिरुवनंतपुरम से कासरगोड तक केरल की पहली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इसके बाद उन्होंने तिरुवनंतपुरम में देश के पहले डिजिटल साइंस पार्क का भी इनॉगरेशन किया। वह कोच्चि जल मेट्रो का भी शुभारंभ करेंगे।
प्रधानमंत्री थोड़ी देर में देश की पहली वाटर मेट्रो सर्विस का उद्घाटन करेंगे। पोर्ट सिटी कोच्चि में तैयार की गई यह वाटर मेट्रो सर्विस कोच्चि सिटी से आस-पास के 10 टापुओं को जोड़ेगी। इस प्रोजेक्ट में 78 इलेक्ट्रिक बोट्स और 38 टर्मिनल्स हैं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि आज केरल को अपनी पहली वंदे भारत ट्रेन मिली, जबकि कोच्चि को अपनी जल मेट्रो मिली। विभिन्न कनेक्टिविटी और विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया गया। केरल बहुत ही जागरूक, समझदार और शिक्षित लोगों का प्रदेश है। यहां के लोगों का सामर्थ्य, विनम्रता, परिश्रम उनकी एक विशिष्ट पहचान बनाता है। आप सभी देश-विदेश की परिस्थितियों से भी भली भांति परिचित रहते हैं।
और पढ़िए – ‘बीजेपी को जीरो बनाना है…’, नीतीश-तेजस्वी से मुलाकात के बाद बोलीं ममता बनर्जी, विपक्षी एकता के लिए दिया सुझाव
पीएम मोदी ने कहा कि सड़क हो, रेल हो, ये अमीर-गरीब, जाति-मत-पंथ का भेद नहीं करते। सभी इसका उपयोग करते हैं। यही सही विकास है। यही एक भारत श्रेष्ठ भारत के भाव को सशक्त करता है और यही हम आज भारत में होते हुए देख रहे हैं।
सड़क हो, रेल हो, ये अमीर-गरीब, जाति-मत-पंथ का भेद नहीं करते। सभी इसका उपयोग करते हैं। यही सही विकास है। यही एक भारत श्रेष्ठ भारत के भाव को सशक्त करता है और यही हम आज भारत में होते हुए देख रहे हैं: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी pic.twitter.com/YoecJ6kBVj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 25, 2023
पीएम ने आगे कहा कि हमारी सरकार सहकारी संघवाद पर बल देती है, राज्यों के विकास को देश के विकास का सूत्र मानती है। केरल का विकास होगा तो भारत का विकास और तेज होगा। हम इस सेवा भावना के साथ काम कर रहे हैं।
बीते 9 वर्षों में भारत में कनेक्टिविटी के इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए अभूतपूर्व स्पीड और स्केल पर काम किया जा रहा है। इस साल के बजट में भी हमने 10 लाख करोड़ रुपए से अधिक इंफ्रा पर खर्च करना तय किया है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केरल pic.twitter.com/5jBvZokRPH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 25, 2023
पीएम ने कहा कि बीते 9 वर्षों में भारत में कनेक्टिविटी के इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए अभूतपूर्व स्पीड और स्केल पर काम किया जा रहा है। इस साल के बजट में भी हमने 10 लाख करोड़ रुपए से अधिक इंफ्रा पर खर्च करना तय किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तिरुवनंतपुरम में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया।
Kerala | PM Narendra Modi inaugurates various development projects in Thiruvananthapuram. pic.twitter.com/5ZpCKFJcVD
— ANI (@ANI) April 25, 2023
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जब हमने रेलवे स्टेशन के विकास की शुरुआत की थी तो हमने सोचा था कि हम आधुनिक तरह के भवन बनाएं लेकिन पीएम मोदी ने कहा कि आज आप जो भी डिजाइन करेंगे वह अगले 50 वर्षों के लिए लोगों की जरूरतों को पूरा करने में सक्षम होना चाहिए। यह रेलवे और केरल के लिए पीएम मोदी का विजन है।
जब हमने रेलवे स्टेशन के विकास की शुरुआत की थी तो हमने सोचा था कि हम आधुनिक तरह के भवन बनाएं लेकिन PM मोदी ने कहा कि आज आप जो भी डिजाइन करेंगे वह अगले 50 वर्षों के लिए लोगों की जरूरतों को पूरा करने में सक्षम होना चाहिए। यह रेलवे और केरल के लिए PM मोदी का विजन है: केंद्रीय रेल… pic.twitter.com/g5kzJQMewe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 25, 2023
पीएम नरेंद्र मोदी ने तिरुवनंतपुरम सेंट्रल-कासरगोड वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान उनके साथ रेल मंत्री अश्विवनी वैष्णव, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और सांसद शशि थरूर मौजूद रहें।
#WATCH | Kerala: PM Narendra Modi flags off the Thiruvananthapuram Central-Kasaragod Vande Bharat Express train from Thiruvananthapuram Central railway station. pic.twitter.com/zdqdmwNE3g
— ANI (@ANI) April 25, 2023
पीएम नरेंद्र मोदी राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और सांसद शशि थरूर के साथ तिरुवनंतपुरम सेंट्रल रेलवे स्टेशन पहुंचे, जहां वे वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।
#WATCH | Kerala: PM Narendra Modi along with Governor Arif Mohammed Khan, CM Pinarayi Vijayan and MP Shashi Tharoor arrives at Thiruvananthapuram Central railway station where he will be flagging off the Vande Bharat Express train. pic.twitter.com/i5eVgSSrl2
— ANI (@ANI) April 25, 2023
पीएम नरेंद्र मोदी ने राज्य की राजधानी तिरुवनंतपुरम पहुंचने पर लोगों का अभिवादन किया। वह आज तिरुवनंतपुरम सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।
#WATCH | Kerala: PM Narendra Modi greets people as he arrives in the state capital Thiruvananthapuram. He will today flag off the Vande Bharat Express train at Thiruvananthapuram Central railway station. pic.twitter.com/EgSPZoFlm8
— ANI (@ANI) April 25, 2023
केरल में पीएम मोदी वंदे भारत और वॉटर मेट्रो समेत 3200 करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। केरल को पहली वंदेभारत मिलने से सांसद शशि थरूर खुश हैं। शशि थरूर ने पीएम मोदी और अश्विनी वैष्णव का आभार जताया है।
और पढ़िए – Saurashtra Tamil Sangamam: पीएम मोदी बोले- भारत कठिन हालातों में भी कुछ नया करने की ताकत रखता है
ये ट्रेन केरल के 11 जिलो तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, कोट्टयम, एर्नाकुलम, थ्रिसर, पालक्कड, पठानमथिट्टा, मलप्पुरम, कोझिकोड, कन्नूर और कासरगोड से गुजरेगी। ये ट्रेन 14 रेलवे स्टेशन पर रुकते हुए चलेगी। इसके अलावा प्रधानमंत्री वॉटर मेट्रो का भी उद्घाटन करेंगे।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By