PM Kisan 21th Installment Date: पीएम किसान 21वीं किस्त को लेकर नया अपडेट आया है, दरअसल, हाल ही में जम्मू-कश्मीर में बाढ़ प्रभावित किसानों को 171 करोड़ की इमिजिएट (तत्काल) राहत पैकेज दिया गया है. अब केंद्र सरकार दिवाली (Diwali 2025) से पहले देशभर के किसानों के लिए पीएम किसान 21वीं किस्त (PM Kisan 21th Installment) के तह कोई बड़ी घोषणा कर सकती है.
केंद्र सरकार ने शनिवार को पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त के तहत जम्मू-कश्मीर के बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित किसानों को 171 करोड़ रुपये सीधे खातों में ट्रांसफर कर दिए हैं. इससे पहले 26 सितंबर को सरकार ने हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और हरियाणा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 27 लाख से अधिक किसानों को 540 करोड़ रुपये जारी किए गए थे.
हिमाचल में 8 लाख से ज्यादा किसानों को 160 करोड़ को दिए हैं
PM Kisan 21th Installment Date पर कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इससे पहले कहा था कि ये मोदी सरकार की संवेदनशीलता का प्रतीक है जो किसानों को कभी अकेला नहीं छोड़ती है. उन्होंने कहा था कि सरकार का ये कदम प्राकृतिक आपदा से जूझ रहे लाखों परिवारों को तुरंत सहारा देने का प्रयास है. बता दें सरकार ने हिमाचल में इस योजना के तहत 8 लाख से ज्यादा किसानों को 160 करोड़ को दिए हैं.
दिवाली से पहले इन राज्यों के किसानों को मिलेंगे पैसे
केंद्र सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त के तहत अब तक पंजाब में 11 लाख को 222 करोड़ और उत्तराखंड में 7.9 लाख को 158 करोड़ का भुगतान किया है. बताया जा रहा है कि जिन राज्यों में अब तक पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त नहीं मिली है अनुमान है कि दिवाली (20 अक्टूबर) से ठीक पहले उन्हें ये किस्त देने की योजना है.
ये भी पढ़ें: ये 5 काम रह गए अधूरे तो नहीं आएंगे किसान के खाते में 2000 रुपये