---विज्ञापन---

देश

Petrol Diesel Price Today: ट्रंप टैरिफ से पेट्रोल-डीजल महंगा होगा या सस्ता? देखें आज क्या है ईंधन की रेट लिस्ट

Petrol Diesel Price Today: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने पहले 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया, फिर रूस से तेल व्यापार के कारण भारत पर पैनल्टी के तौर पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगा दिया और अब फार्मा इंडस्ट्री पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया है तो क्या इस टैरिफ का पेट्रोल-डीजल और कच्चे तेल के दामों पर असर पड़ेगा?

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Sep 26, 2025 11:40
Petrol Diesel Price | Cruid Oil | Trump Tariffs
टैरिफ लगने से सप्लाई कम होने पर पेट्रोल और डीजल महंगा हो सकता है.

Petrol Diesel Price Today: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर पहले 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया, लेकिन अब फार्मा इंडस्ट्री पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया है. किचन प्रोडक्ट्स, फर्नीचर और ट्रकों के आयात पर भी अलग-अलग टैरिफ लगाया है. इसके चलते चर्चा छिड़ी है कि क्या ट्रंप टैरिफ पॉलिसी से पेट्रोल-डीजल के दामों पर भी असर पड़ेगा?

तो इसका जवाब है कि हां टैरिफ से कच्चे तेल की कीमतों पर भी असर पड़ता है? हालांकि रूस से तेल व्यापार के चलते भारत में अभी पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर हैं, लेकिन अगर भारत पर टैरिफ का दबाव बढ़ा और रूस से तेल की खरीद कम हुई तो भारत में पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ सकते हैं. क्योंकि सप्लाई कम होगी, लेकिन भारत में मांग ज्यादा है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: भारतीय फार्मा कंपनियों पर ट्रंप टैरिफ का अटैक, इन ब्रांड्स के शेयरों में गिरावट दर्ज

ट्रंप को भारत-रूस तेल व्यापार पर आपत्ति

बता दें कि भारत पेट्रोल-डीजल की जरूरत को पूरा करके के लिए करीब 85% तेल का आयात करता है. राष्ट्रपति ट्रंप को रूस से भारत के तेल व्यापार पर आपत्ति है, इसलिए उन्होंने रूस के तेल पर 500% तक टैरिफ लगाने की धमकी दी है. रूस से तेल खरीदने वाले देशों पर भी टैरिफ लगाने की धमकी दी है. हालांकि अमेरिका ने अभी रूस पर प्रतिबंध नहीं लगाए

---विज्ञापन---

लेकिन अमेरिका ने भारत पर तो 25 प्रतिशत टैरिफ पैनल्टी के तौर पर लगा दिया है. वही टैरिफ से वैश्विक तेल बाजार में अस्थिरता पैदा हुई है. मांग कम होने से कच्चे तेल (ब्रेंट क्रूड) के दाम गिर गए. हालांकि भारत 35 प्रतिशत तेल रूस से खरीदकर अपनी जरूरत पूरी कर रहा है, लेकिन अगर रूस ने यूक्रेन युद्ध खत्म नहीं हुआ तो ट्रंप भारत पर लगा टैरिफ बढ़ा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: 100% टैरिफ लागू होने के बाद महंगा हुआ सोना, जानें आज कितने रुपये चढ़ा गोल्ड?

आज क्या है पेट्रोल-डीजल का रेट?

बता दें कि भारत ने अप्रैल 2025 में ट्रंप टैरिफ का ऐलान होते ही देश में एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दी थी, जिसके चलते अभी तक पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं. आज 26 सितंबर को भी भारत में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर हैं.

आज दिल्ली में पेट्रोल का रेट 94.77 रुपये है. मुंबई में 103.50 रुपये, गुरुग्राम में 14 पैसे कम होने पर 95.51 रुपये, नोएडा में 10 पैसे महंगा होने पर 94.87 रुपये, चंडीगढ़ में 94.30 रुपये, जयपुर में 31 पैसे गिरने पर 104.41 रुपये, लखनऊ में 94.69 रुपये और पटना में 33 पैसे महंगा होने पर 105.56 रुपये है.

आज दिल्ली में डीजल का रेट 87.67 रुपये है. मुंबई में 90.03 रुपये, गुरुग्राम में 13 पैसे कम होने पर 87.97 रुपये, नोएडा में 12 पैसे महंगा होने पर 88.01 रुपये, चंडीगढ़ में 82.45 रुपये, जयपुर में 28 पैसे गिरने पर 89.93 रुपये, लखनऊ में 87.81 रुपये और पटना में 31 पैसे महंगा होने पर 91.80 रुपये है.

First published on: Sep 26, 2025 10:58 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.