TrendingNavratri 2024Iran Israel attackHaryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

एयर इंडिया के विमान में यात्री ने सीट पर किया शौच-पेशाब, दिल्ली एयरपोर्ट पर अरेस्ट, अफ्रीका में कुक है आरोपी

Mumbai-Delhi Air India flight: विमान में एक बार फिर पेशाबकांड का मामला सामने आया है। ताजा प्रकरण एयरइंडिया की मुंबई-दिल्ली फ्लाइट का है। आरोपी यात्री को विमान में शौच-पेशाब करने और थूकने के आरोप में दिल्ली एयरपोर्ट पर पकड़ा गया। आरोपी अफ्रीका में कुक है। हालांकि बाद में कोर्ट ने जमानत दे दी। मामले की […]

Mumbai-Delhi Air India flight: विमान में एक बार फिर पेशाबकांड का मामला सामने आया है। ताजा प्रकरण एयरइंडिया की मुंबई-दिल्ली फ्लाइट का है। आरोपी यात्री को विमान में शौच-पेशाब करने और थूकने के आरोप में दिल्ली एयरपोर्ट पर पकड़ा गया। आरोपी अफ्रीका में कुक है। हालांकि बाद में कोर्ट ने जमानत दे दी। मामले की जांच जारी है। यह पूरा मामला 24 जून का है। दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में फ्लाइट कैप्टन द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर के मुताबिक, मुंबई से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AIC 866 में सीट नंबर 17एफ पर एक यात्री था। उसने विमान में शौच किया, पेशाब किया और थूका। लोगों ने विरोध किया तो वह झगड़ने लगा।

विमान के लैंड होते हुए आरोपी अरेस्ट

यात्री की इस हरकत को केबिन क्रू ने देखा। बाद में केबिन सुपरवाइजर ने यात्री को चेतावनी भी दी थी। बाद में फ्लाइट कैप्टन को भी दुर्व्यवहार की जानकारी दी गई। कंपनी को तुरंत एक संदेश भेजा गया और एयरपोर्ट सिक्योरिटी को मैसेज भेजा। यात्री की इस हरकत से अन्य यात्री काफी नाराज थे। जैसे ही विमान दिल्ली हवाई अड्डे पर लैंड हुआ। आरोपी यात्री को गिरफ्तार कर आईजीआई पुलिस स्टेशन लाया गया। आरोपी यात्री अफ्रीका में कुक का काम करता है। वह 24 जून को एयर इंडिया की फ्लाइट AIC 866 से मुंबई जा रहा था।

अदालत ने जमानत देकर छोड़ा

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि फ्लाइट कैप्टन की शिकायत पर पुलिस ने आईजीआई पुलिस स्टेशन में धारा 294/510 के तहत मामला दर्ज किया और आरोपी यात्री को गिरफ्तार कर लिया। हमने उसे पहले अदालत में पेश किया। अदालत ने उसे जमानत दे दी। आगे की जांच चल रही है। यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में सिख हकीम की हत्या: भारत ने हाई कमीशन के अफसर को किया तलब, मांगी जांच रिपोर्ट


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.