Pakistan News: पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है। पेशावर में दो दिन पहले एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सोमवार को भारत ने इस मसले पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है। सूत्रों का कहना है कि भारत ने नई दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग के एक वरिष्ठ राजनयिक को तलब किया और इन घटनाओं पर कड़ा विरोध दर्ज कराया है।
बता दें कि अप्रैल और जून 2023 के बीच सिखों पर हमले की चार घटनाएं हुई हैं और भारत ने इन घटनाओं को गंभीरता से लिया है। भारत ने मांग की है कि पाकिस्तानी अधिकारी सिख समुदाय पर हुए इन हिंसक हमलों की ईमानदारी से जांच करें और जांच रिपोर्ट साझा करें। भारत ने कड़े शब्दों में कहा है कि पाकिस्तान को अपने अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए, जो लगातार धार्मिक उत्पीड़न के डर में रहते हैं।
Four incidents have taken place between April and June 2023 and India has taken serious note of these incidents. India has demanded that Pakistani authorities investigate these violent attacks on Sikh community with sincerity, and share the investigation reports. It has also been…
— ANI (@ANI) June 26, 2023
---विज्ञापन---
दवा कारोबार करते थे मनमोहन सिंह
पेशावर के रहने वाले मनमोहन सिंह (35) यूनानी दवा व्यवसायी थे। शनिवार को गुलदारा चौक काकशाल के पास हथियारबंद लोगों ने हमला कर दिया। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वारदात उस वक्त हुई, जब मनमोहन रशीद गढ़ी से पेशावर शहर की तरफ जा रहे थे। हमले के बाद कुछ लोगों को गिरफ्तार करने का दावा किया गया है।
इससे पहले शुक्रवार को यक्का तूत इलाके में एक सिख को गोली मारी गई थी। वह घायल हुआ था।
पेशावर में रहते हैं 15 हजार सिख
पेशावर में 15 हजार सिख रहते हैं। ज्यादातर सिख पेशावर के जोगन शाह पड़ोस में रहते हैं। ज्यादातर लोग दवा के कारोबार से जुड़े हुए हैं।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी सेना का बड़ा एक्शन: लेफ्टिनेंट-जनरल समेत तीन अफसर बर्खास्त, 15 पर अनुशासनात्मक कार्रवाई, जानें क्यों?