Parliament Session 2nd Day: मणिपुर पर सियासी कोहराम, विपक्ष के हंगामे के बाद लोकसभा की कार्यवाही 24 जुलाई तक स्थगित
Parliament Monsoon Session 2nd Day Live: संसद का मॉनसून सत्र शुरू हो चुका है। शुक्रवार को दूसरे दिन की कार्यवाही में विपक्ष ने जबरदस्त हंगामा किया। इसके बाद लोकसभा की कार्यवाही सोमवार (24 जुलाई) तक के लिए स्थगित कर दी गई है। बता दें कि शुक्रवार ये कार्यवाही पहले 12 बजे तक के लिए स्थगित की गई थी।
बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुए मणिपुर हिंसा से जुड़े वीडियो के बाद संसद में पहले दिन गुरुवार को हंगामा हुआ। विपक्ष ने सदन में मणिपुर हिंसा को लेकर चर्चा की मांग की थी। आज यानी शुक्रवार को संसद के मॉनसून सत्र के दूसरे दिन (Parliament Monsoon Session 2nd Day Live) भी विपक्ष ने जमकर हंगामा किया।
रक्षा मंत्री बोले- विपक्ष मणिपुर पर उतना गंभीर नहीं है जितना होना चाहिए
मणिपुर के हालात पर लोकसभा में हंगामे के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मणिपुर की घटना निश्चित रूप से बहुत गंभीर है। स्थिति को समझते हुए पीएम ने खुद कहा है कि मणिपुर में जो हुआ उसने पूरे देश को शर्मसार कर दिया है। पीएम ने कहा है कि घटना पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
राजनाथ सिंह ने कहा कि हम मणिपुर पर संसद में चर्चा चाहते हैं। मैंने यह सर्वदलीय बैठक में कहा था। मैं इसे संसद में दोहराता हूं कि हम मणिपुर पर सदन में चर्चा चाहते हैं, लेकिन मैं देख रहा हूं कि कुछ राजनीतिक दल हैं जो अनावश्यक रूप से यहां ऐसी स्थिति पैदा करना चाहते हैं ताकि मणिपुर पर चर्चा ही न हो सके। मैं स्पष्ट रूप से आरोप लगा रहा हूं कि यह विपक्ष मणिपुर पर उतना गंभीर नहीं है जितना उन्हें होना चाहिए।
अर्जुन मेघवाल ने की ये अपील
केंद्रीय संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि मैं विपक्ष से अपील करना चाहूंगा कि वे बार-बार अपना रुख न बदलें और राजनीति में शामिल न हों, क्योंकि यह महिलाओं की गरिमा, उत्तर-पूर्व और सीमावर्ती राज्य से जुड़ा एक बहुत ही संवेदनशील मामला है। मुझे लगता है कि संसद सत्र चलना चाहिए, क्योंकि हम इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए तैयार हैं।
संसदीय कार्यमंत्री बोले- अध्यक्ष के निर्देश पर होगी चर्चा
मणिपुर मुद्दे पर संसद में हंगामे पर संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि अध्यक्ष जब भी निर्देश देंगे हम चर्चा के लिए तैयार हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आधिकारिक तौर पर अध्यक्ष और सभापति से कहा है कि हम चर्चा के लिए तैयार हैं। विपक्ष के लिए नई मांग लाना और चर्चा में बाधा डालना गलत है। महत्वपूर्ण विधेयक हैं और पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा संसद में व्यापक चर्चा करना चाहती है। विपक्ष सिर्फ एक गलत कहानी बनाने और संसद की कार्यवाही को बाधित करने की कोशिश करता है।
कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने सत्ता पर साधा निशाना
उधर, मणिपुर की स्थिति पर कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि इस घटना की तुलना किसी अन्य राज्य से करने से ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण कुछ नहीं हो सकता है, वह भी इस समय। पिछले 77-78 दिनों से मणिपुर में अराजकता का माहौल है। उन्होंने कहा कि वहां सरकार और प्रशासन जैसा कुछ नहीं है। कांग्रेस नेता ने पूछा कि इस संदर्भ में जब संसद का मॉनसून सत्र शुरू हुआ, तो क्या संसद के पटल पर बयान देना पीएम का कर्तव्य नहीं था? इसलिए, विपक्ष ने मांग की है कि इस मामले पर लोकसभा और राज्यसभा में चर्चा की जाए।
मनीष तिवारी के अलावा कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी बोले कि मैं सिर्फ एक बात खासकर भाजपा, पीएम और अन्य लोगों के लिए कहना चाहूंगा। मणिपुर में हिंसा के दौरान वीभत्स घटनाओं के बाद भी सीएम अपनी कुर्सी पर कैसे टिके हुए हैं?
आप सांसद राघव चड्ढा ने की ये मांग
संसद सत्र में शामिल होने से पहले मणिपुर मुद्दे पर आप सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि मणिपुर में हिंसा ने हमारी सामूहिक चेतना को झकझोर दिया है। मैं केंद्र सरकार से अनुरोध करता हूं कि वह अपनी नींद से जागे और मणिपुर मुद्दे पर चर्चा करे। पूरा देश जानना चाहता है कि मणिपुर में क्या हो रहा है, सरकार ने क्या किया है?... हम चाहते हैं कि मणिपुर में बदनाम सरकार को बर्खास्त किया जाए और राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए।
देश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.