---विज्ञापन---

देश

परीक्षा पे चर्चा 2025 का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज, इतने करोड़ लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन

‘परीक्षा पे चर्चा 2025’ कार्यक्रम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हो गया। इस कार्यक्रम ने MyGov प्लेटफॉर्म पर 3.53 करोड़ से ज़्यादा रजिस्ट्रेशन के साथ विश्व रिकॉर्ड बनाया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Deepti Sharma Updated: Aug 5, 2025 14:07

प्रधानमंत्री मोदी का ‘परीक्षा पे चर्चा 2025’ कार्यक्रम गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हुआ। इस कार्यक्रम ने MyGov प्लेटफॉर्म पर 3.53 करोड़ से ज़्यादा रजिस्ट्रेशन के साथ विश्व रिकॉर्ड बनाया है।

3 करोड़ लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन

परीक्षा पे चर्चा 2025 का नाम गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड में पिछले 1 महीने में सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन दर्ज हुए हैं। परीक्षा पे चर्चा 2025 को लेकर एक महीने में 3 करोड़ 53 लाख लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है।

इसको लेकर शिक्षा मंत्री ने बताया कि इसके अलावा परीक्षा पे चर्चा को देशभर में लोगों ने टीवी, इंटरनेट और सोशल मीडिया पर सुना और देखा है। उन्होंने बताया कि अब सिर्फ यह एक कार्यक्रम नहीं है बल्कि एक अभियान बन गया है। इससे बच्चों में आत्मविश्वास पैदा होता है। बच्चे तनाव को मैनेज करने की प्रेरणा लेते हैं। इस कामयाबी का पूरा श्रेय भारत के हर स्टूडेंट्स, पेरेंट्स, टीचर और स्कूलों को जाता है, जिन्होंने इस प्रोग्राम में भाग लिया।

कब शुरू हुआ था परीक्षा पे चर्चा

पीएम मोदी के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का आयोजन 2018 से शुरू हुआ थातब से यह प्रोग्राम हर साल होता है और परीक्षाओं से पहले आयोजित करते हैंइसमें पीएम मोदी देश के छात्रों के साथ-साथ और उनके मां-बाप से भी बात करते हैंइसके अलावा टीचर्स से डायरेक्ट बात करते हैंपीएम इस प्रोग्राम में पढ़ाई और एग्जाम से होने वाले तनाव पर बात करते हैंकैसे बच्चे अपने तनाव को मैनेज करके अच्छे से पेपर दे पाएंपीएम छात्रों का डर मन से निकालने के लिए इस कार्यक्रम में अपने अनुभव शेयर करते हैंबच्चों को टिप्स देते हैं

ये भी पढ़ें-  स्वतंत्रता दिवस पर PM मोदी को कैसे दे सकते हैं अपनी राय, जानें यहां

First published on: Aug 04, 2025 08:18 PM

संबंधित खबरें