Papua New Guinea: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान के हिरोशिमा से रविवार को पापुआ न्यू गिनी पहुंचे। पीएम मोदी यहां FIPIC शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं। राजधानी पोर्ट मोरेस्बी में पीएम मोदी का स्वागत पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मारपे ने अनोखे अंदाज में किया। जेम्स मारापे ने पीएम मोदी के पैर भी छुए और उनका आशीर्वाद लिया। यह देख पीएम मोदी ने जेम्स को गले लगा लिया। इसके बाद पीएम मोदी को एयरपोर्ट पर ही गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया। पीएम मोदी भारत के पहले प्रधानमंत्री हैं जो पापुआ न्यू गिनी पहुंचे हैं।
यह भी पढ़ें: दुनिया के नेताओं के बीच पीएम मोदी फिर अव्वल, ग्लोबल लीडर अप्रूवल में मिली 78% रेटिंग
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, पीएम जेम्स मारापे ने परंपरा तोड़कर पीएम मोदी की अगुवानी की। इस देश में सूर्यास्त के बाद किसी भी विदेशी मेहमान का राजकीय सम्मान के साथ स्वागत नहीं किया जाता है।
#WATCH | Prime Minister of Papua New Guinea James Marape seeks blessings of Prime Minister Narendra Modi upon latter's arrival in Papua New Guinea. pic.twitter.com/gteYoE9QOm
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) May 21, 2023
पीएम मोदी के सम्मान में कलाकारों ने किया पारंपरिक डांस
पोर्ट पर पापुआ न्यू गिनी के कलाकारों ने पीएम मोदी के सम्मान में पारंपरिक डांस किया। इस दौरान तमाम भारतीय भी पहुंचे थे। पीएम मोदी को भारतीय समुदाय के लोगों ने उनकी मां की तस्वीर भेंट की।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi reaches Papua New Guinea, receives ceremonial welcome.
PM Modi's visit is the first-ever visit by the Indian PM to Papua New Guinea. pic.twitter.com/E0srfABHAv
— ANI (@ANI) May 21, 2023
कल 14 द्वीप देशों के प्रमुखों से मिलेंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी 22 मई को पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मारेप और नए गवर्नर सर बॉब डाडे से बातचीत करेंगे। इसके बाद पैसिफिक आईलैंड कंट्रीज के लीडर्स के साथ होने वाली फोरम फॉर इंडिया पैसेफिक आइलैंड कोआपरेशन समिट (FIPIC) में हिस्सा लेंगे। इस बैठक में सभी 14 द्वीप देशों के प्रमुख शामिल हो रहे हैं। इस समिट को 2014 में पीएम मोदी की फिजी यात्रा के दौरान लॉन्च किया गया था। इन देशों की पीएम मोदी के साथ तीसरी बैठक होगी।
#WATCH | People from the Indian diaspora welcome Prime Minister Narendra Modi as he arrives in Papua New Guinea. pic.twitter.com/O2DfVjSRyd
— ANI (@ANI) May 21, 2023
बाइडेन ने ऑटोग्राफ पाने की जताई थी इच्छा
इससे पहले पीएम मोदी ने जापान के हिरोशिमा में जी-7 की बैठक में शामिल हुए। जी-7 में भारत सदस्य नहीं है। लेकिन जापान के पीएम फुमियो किशिदा ने पीएम मोदी को बतौर गेस्ट आमंत्रित किया था। जहां उनकी मुलाकात अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से अनोखे अंदाज में हुई। बाइडेन ने पीएम मोदी को लोकप्रिय नेता बताया और गले भी लगे। बाइडेन ने पीएम मोदी से उनका ऑटोग्राफ पाने की इच्छा भी जताई।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें